‘बिग बॉस 14’ शुरू होने वाला है जिस कारण इसमे आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें लगातार आ रही हैं। वही टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहु यानी जिया मानेक भी बिग बॉस में आने को लेकर चर्चा में है। साथ ही यह यह चर्चा तेज हो चुकी है कि जिया अब “बिग बॉस 14′ में दिखेंगी। तो आइए जानते हैं कि टेलीविजन सीरियल की कौन कौन सी बहु है जो बिग बॉस में जा चुकी है और साथ ही साथ विनर भी बनी है।
कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी बिग बॉस के सीजन 4 मे दिखी थी और अपने शानदार गेम के बदौलत इस सीजन की विनर भी थी। श्वेता तिवारी के साथ रनरअप थे दीलीप सिंह जिन्हें पूरी दुनिया द ग्रेट खली के नाम से जानती है। बिग बॉस सीजन 4 उस वक्त का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना जहा कंटेस्टेंट्स के बीच हमेशा टफ कॉम्पटिशन होता था।
जूही परमार को सीरियल कुमकुम से घर घर में पहचान मिली। जूही 2012 में बिग बॉस सीजन 5 मे आई थी साथ ही वो इस सीजन की विजेता रहीं जितने के बाद जूही ने इस शो को अपने करियर की 2nd innings कहा, लेकिन उसके बाद ही वो पर्सनल लाइफ में बिजी हो गई थी। जूही टीवी शो हमारी वाली गुड न्यूज़ के जरिये टीवी पर वापसी कर रही है।
टीवी के फेमस शो बालिका वधु की बहु आनंदी यानि प्रत्यूषा बनर्जी को बिग बॉस 7 मे देखा गया था। हालाकि वो इस शो की विनर नहीं थी। हालाकि प्रत्यूषा ने घर के सभी लोगो के साथ दोस्ती बना रखी थी। अब प्रत्युषा बनर्जी इस दुनिया में नहीं रही ।
शिल्पा शिंदे यानि अंगूरी भाभी भी बिग बॉस 11 में दिखी थीं। हालांकि ऐसा किसी को शुरू में नहीं लगा था कि वो शो में ज्यादा टिक पाएगी , लेकिन धीरे-धीरे दर्शक शिल्पा शिंदे को पसंद करने लगे और शिल्पा दर्शकों की फेवरट बन कर ये शो जीत गई।
ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कर सीजन 12 मे नजर आई थी । बिग बॉस के घर में एंटर होने से पहले ही लोग दीपिका को काफी पसंद करते थे लेकिन इस सीजन मे उनके सुलझे व्यवहार की वजह से लोगों ने दीपिका को और भी ज्यादा पसंद किया। बिग बॉस 12 मे श्रीसंत और सुरभी की टक्कर ज्यादा देखने को मिली थी लेकिन इसके बावजूद लोगों ने दीपिका को प्यार दिया और उन्हें सीजन 12 का विनर बनाया।
वही बिग बॉस 13 मे सबसे मजबूत प्रतियोगियों के रूप में टीवी की बहु रश्मि देसाई को भी देखा गया था। शो में रश्मि का सफर बेहद दिलचस्प रहा। रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया था।लेकिन वे थर्ड रनरअप रही थीं।
वही बिग बॉस के सीजन 13 में आरती सिंह ने भी बेहद सुर्खियां बटोरी थी, शो में रहते हुए आरती अपने अच्छे व्यवहार की वजह से चर्चा में रहती थीं। आरती का सपना था कि लोग उन्हें उनके भाई के नाम से नहीं जानें बल्कि उनकी पहचान उनके अपने नाम से हो और बिग बॉस में आने के बाद आरती का यह सपना पूरा हो गया है।
वही सीजन 13 मे दलजीत कौर को भी देखा गया था। दिलजीत ने अपना मशहूर शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा छोड़ कर बिग बॉस मे एंट्री ली थी, लेकिन वो बहुत जल्दी ही शो से बाहर हो गयी थी शो मे दलजीत लंबी पारी नहीं खेल पाई। इसका उनको बेहद दुख था।
‘छोटी बहू’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘इश्कबाज’ और ‘पुनर्विवाह’ जैसे शोज कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे बिग बॉस सीजन 12 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। घर में सजा सुल्तानी अखाड़ा मे रश्मि और रोमिल से हारी सृष्टि बिग बॉस शो भी जल्द ही हार गयी थी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…