छोटे पर्दे के सबसे मशहूर कपल करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) जल्द ही अपने तीसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद से ही टीजे कई बार बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुई अपनी फोटो शेयर कर चुकी है। इन सबके बीच एक्ट्रेस टीजे सिद्धू ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई थीं, जिसके बारे में उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है। दरअसल प्रेग्नेंसी के दौरान भी टीजे काफी दुबली नजर आ रही है जिसके कारण उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। टीजे ने अपने इस पोस्ट में इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।
तीजे ने लिखा- ‘लोग कगते हैं कि मैं बहुत दुबली हूं, मुझे थोड़ा हैवी होना चाहिए, खासकर इसलिए क्योंकि मैं प्रेग्नेंट हूं (ये मेरी पांच महीने प्रेग्नेंसी की फोटो है). लेकिन मेरे लिए वजन बढ़ा आसान नहीं रहा है. पहले ट्रिमिस्टर में मुझे बेहद बुरी तरह जी मिचलाने की परेशानी रही थी, मैं कुछ खा नहीं पा रही थी. (कोई प्रेग्नेंसी ग्लो नहीं है). लेकिन अब मैं ठीक से खा रही हूं लेकिन वजन सिर्फ मेरे पेट पर ही दिख रहा है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है’।
इसी के साथ तीजे ने प्रेग्नेंट महिलाओ को भी सलाह दी है उन्होंने लिखा “चाहे आप दुबली हो या हैवी हो अपनी मैटर्निटी बॉडी को स्वीकार करे। आपको कैसा दिखना है इस बारे में ज्यादा मत सोचे। जब तक आप स्वस्थ हैं, तब तक कोई ‘आदर्श’ वजन नहीं है।हर प्रेग्नेंट महिला का शरीर अलग होता है – अपने आप से प्यार करे , जैसा आप है।
इसी के साथ तीजे ने अपनी दोनों बेटियों के साथ भी बड़ी क्यूट सी तस्वीरें शेयर की है जिसमे बेला और विएना स्टेथोस्कोपसे मम्मी की जांच करती हुई नजर आ रही है। तीजे ने तस्वीर शशेयर करते हुए लिखा “मेरा इस मंथ का चेकउप होना due था इसलिए मेरे घर के इन हाउस डॉक्टर्स ने मेरी जांच की।
मेरा पेट धीरे-धीरे, बुरी तरह से शोर कर रहा था (क्योंकि मुझे दोपहर का खाना खाने में देर हो गई।मेरी बड़ी बेटी (बेला) कहती है, ‘माँ, मुझे लगता है कि वहाँ एक बिल्ली है!
आपको बता दे करणवीर और टीजे ने 2006 में शादी की थी। 2016 में दोनों जुड़वां बेटिया बेला और विएना के माता पिता बने।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…