एक्ट्रेस आमना शरीफ इन दिनों स्टार प्लस के “शो कसौटी जिंदगी की 2” में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आ रही हैं। इस शो में आमना वैंप कोमोलिका के रोल में काफी अच्छी तरह से ढल गई हैं। लेकिन हाल ही में कसौटी जिंदगी 2 के सेट पर आमना के साथ हादसा हो गया है। आमना के टखने में चोट लग गई है और उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा । सोशल मीडिया पर आमना ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वो व्हीलचेयर पर नजर आ रही हैं।
वीडियो शेयर करते हुए आमना ने लिखा- मुझे लगता है कि इसे कहा जा सकता है “The show must go on”. बहुत ही गंदी तरह गिरी नतीजतन मेरे टखने में चोट लग गई. (ये रियल है रील नहीं) लेकिन फिर प्यारी टीम की वजह से चेहरे पर एक स्माइल है. ऑल्ट बालाजी मेरे लिए घर की तरह है. कसौटी जिंदगी की पूरी टीम के लिए बहुत सारा प्यार।
आमना की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने चिंता जताई है और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। आपको बता दे आमना शरीफ को टीवी शो “कही तो होगा” में कशिश का किरदार निभा कर नयी पहचान मिली थी थी उसके बाद वो कई और टीवी शो और एक दो फिल्मो में नजर आई। लेकिन बाद में शादी और बच्चो की जिम्मेदारी के चलते उन्होंने इंडस्ट्री से दुरी बना ली।
कई सालो बाद आमना ने एकता कपूर के शो “कसौटी जिंदगी की 2” से अपने करियर की नई पारी की शुरुवात की।स्वीट एंड सिंपल किरदार निभाने के लिए पहचाने जाने वाली आमना ने “कसौटी जिंदगी की 2” में कोमोलीका का निगेटिव किरदार निभाने के लिए हाँ कर काफी हिम्मत दिखाई।एकता कपूर भी आमना की एक्टिंग से काफी इम्प्रेस है।
एकता ने कहा था- आमना कोमिलका के रोल में अच्छे से बस गई हैं. एक नेगेटिव कैरेक्टर निभाना आसान नहीं होता है. लेकिन आमना इसे ऐसे निभा रही हैं जैसे इसके लिए ही जन्मी हों. मुझे कोमोलिका के रोल के लिए आमना बहुत पसंद हैं. उन्होंने इस कैरेक्टर में अपना टच डाला है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…