टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 12 साल से ऑन एयर है, और दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. फैंस इनकी रील लाइफ और इस रील लाइफ परिवार को काफी पसंद करते है, लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो इनके रियल लाइफ फॅमिली के बारे में जानते होंगे तो आज हम आपको इस फेमस शो के कास्ट की रियल लाइफ फॅमिली के बारे में बताते है.
जेठालाल (Jethalal)
इस शो में जेठालाल को काफी पसंद किया जाता है. जेठालाल रियल लाइफ में दिलीप जोशी के नाम से जाने जाते है. दिलीप जोशी की शादी को 20 साल हो चुके है उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। दिलीप के 2 बच्चे है, एक लड़का और एक लड़की.
दयाबेन (Dayaben)
इस शो में दयाबेन का किरदार सभी को बहुत भाता है. दयाबेन का किरदार दिशा वकानी निभाती साल 2015 में मयूर पाड्या से शादी की है. दिशा के पति मयूर पाड्या मुंबई बेस्ड एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं. दिशा की एक साल की बेटी बेहद प्यारी बेटी है.
चम्पक चाचा (Champak Chacha)
शो में जेठालाल के पिता का किरदार भी लोगो के मान को बहुत भाता है. चम्पक चाचा का किरदार अमित भट्ट बखूबी निभाते है. अमित अपने से ज्यादा उम्र का किरदार निभाते है रियल लाइफ में वो अपने ऑन स्क्रीन बेटे यानि जेठालाल से भी छोटे है. अमित शादीशुदा है और उनके दो जुड़वाँ बेटे है.
पोपटलाल (Popatlal)
शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक है. शो में पोपटलाल अब तक कुँवारे बैठे है लेकिन रियल लाइफ में पोपटलाल यानि श्याम का एक सुखी परिवार है. श्याम ने अपनी बचपन की दोस्त की है और दोनों साथ बेहद खुश है ये दोनों एक बेटा और बेटी के पेरेंट्स है.
आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Tukaram Bhide)
मन्दार चंदवादकर उर्फ भिड़े शो में गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेट्री का किरदार निभाते है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मन्दार एक इंजीनियर रह चुके है,लेकिन एक्टिंग के लिए इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. मन्दार शादी शुदा है, उनकी वाइफ स्नेहल चंदवादकर उनका लकी चार्म है. इस कपल का एक बेटा है.
माधवी भिड़े (Madhavi Bhide)
शो में माधवी भिड़े जो हमेशा ही अचार पापड़ बनाने में व्यस्त रहती है उनका किरदार सोनालिका जोशी ने निभाया है जो की रियल लाइफ में शादीशुदा है उनके पति का नाम समीर जोशी है. इनकी एक बेहद प्यारी बेटी है.
तारक मेहता (Taarak Mehta)
तारक मेहता का किरदार निभाते शैलेश लोढ़ा इस शो में काफी पॉपुलर है. शैलेश लोढ़ा असल जिंदगी में भी एक लेखक है. शैलेष 4 किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से ‘दिलजले का फेसबुक स्टेटस’ काफी लोकप्रिय है. उनकी पत्नी स्वाती लोढ़ा है और एक बेटी है. शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक राइटर हैं.
बबिता (Babita)
शो में बबिता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपनी पिता को खोया है. मुनमुन अपनी माँ के साथ रहती है. मुनमुन ने रियल लाइफ में अभी तक शादी नहीं की है. वे एक आदर्श बेटी के तौर पर अपनी माँ का ख्याल रख रही है.
मिस्टर सोढ़ी (Mr. Sodhi)
शो में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह 10 साल से ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं और वह एक सिख किरदार निभाते हैं. ये रियल लाइफ में अभी तक कुंवारे है.
अंजलि मेहता (Anjali Mehta)
शो में तारक मेहता की वाइफ का रोले प्ले कर रही अंजलि का रियल नाम नेहा मेहता है. नेहा मेहता अपने माता-पिता के साथ रहती है. नेहा ने अभी तक शादी नहीं की. वो एक कर्त्तव्यपूर्ण बेटी की तरह अपने माता पिता का ख्याल रखती है.