Tellytown News

जानिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कास्ट की रियल फैमिली के बारे में

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 12 साल से ऑन एयर है, और दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. फैंस इनकी रील लाइफ और इस रील लाइफ परिवार को काफी पसंद करते है, लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो इनके रियल लाइफ फॅमिली के बारे में जानते होंगे तो आज हम आपको इस फेमस शो के कास्ट की रियल लाइफ फॅमिली के बारे में बताते है.

जेठालाल (Jethalal)

Jethalal’s Real life Family

इस शो में जेठालाल को काफी पसंद किया जाता है. जेठालाल रियल लाइफ में दिलीप जोशी के नाम से जाने जाते है. दिलीप जोशी की शादी को 20 साल हो चुके है उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। दिलीप के 2 बच्चे है, एक लड़का और एक लड़की.

दयाबेन (Dayaben)

Dayaben’s Real life Family

इस शो में दयाबेन का किरदार सभी को बहुत भाता है. दयाबेन का किरदार दिशा वकानी निभाती साल 2015 में मयूर पाड्या से शादी की है. दिशा के पति मयूर पाड्या मुंबई बेस्ड एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं. दिशा की एक साल की बेटी बेहद प्यारी बेटी है.

चम्पक चाचा (Champak Chacha)

Champak Chacha’s Real life Family

शो में जेठालाल के पिता का किरदार भी लोगो के मान को बहुत भाता है. चम्पक चाचा का किरदार अमित भट्ट बखूबी निभाते है. अमित अपने से ज्यादा उम्र का किरदार निभाते है रियल लाइफ में वो अपने ऑन स्क्रीन बेटे यानि जेठालाल से भी छोटे है. अमित शादीशुदा है और उनके दो जुड़वाँ बेटे है.

पोपटलाल (Popatlal)

Popatlal’s Real life Family

शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक है. शो में पोपटलाल अब तक कुँवारे बैठे है लेकिन रियल लाइफ में पोपटलाल यानि श्याम का एक सुखी परिवार है. श्याम ने अपनी बचपन की दोस्त की है और दोनों साथ बेहद खुश है ये दोनों एक बेटा और बेटी के पेरेंट्स है.

आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Tukaram Bhide)

Atmaram Tukaram Bhide’s Real life Family

मन्दार चंदवादकर उर्फ भिड़े शो में गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेट्री का किरदार निभाते है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मन्दार एक इंजीनियर रह चुके है,लेकिन एक्टिंग के लिए इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. मन्दार शादी शुदा है, उनकी वाइफ स्नेहल चंदवादकर उनका लकी चार्म है. इस कपल का एक बेटा है.

माधवी भिड़े (Madhavi Bhide)

Madhavi Bhide’s Real life Family

शो में माधवी भिड़े जो हमेशा ही अचार पापड़ बनाने में व्यस्त रहती है उनका किरदार सोनालिका जोशी ने निभाया है जो की रियल लाइफ में शादीशुदा है उनके पति का नाम समीर जोशी है. इनकी एक बेहद प्यारी बेटी है.

तारक मेहता (Taarak Mehta)

Taarak Mehta’s Real life Family

तारक मेहता का किरदार निभाते शैलेश लोढ़ा इस शो में काफी पॉपुलर है. शैलेश लोढ़ा असल जिंदगी में भी एक लेखक है. शैलेष 4 किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से ‘दिलजले का फेसबुक स्टेटस’ काफी लोकप्रिय है. उनकी पत्नी स्वाती लोढ़ा है और एक बेटी है. शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक राइटर हैं.

बबिता (Babita)

Babita’s Real life Family

शो में बबिता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपनी पिता को खोया है. मुनमुन अपनी माँ के साथ रहती है. मुनमुन ने रियल लाइफ में अभी तक शादी नहीं की है. वे एक आदर्श बेटी के तौर पर अपनी माँ का ख्याल रख रही है.

मिस्टर सोढ़ी (Mr. Sodhi)

Mr. Sodhi’s Real life Family

शो में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह 10 साल से ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं और वह एक सिख किरदार निभाते हैं. ये रियल लाइफ में अभी तक कुंवारे है.

अंजलि मेहता (Anjali Mehta)

Neha Mehta as Anjali Mehta

शो में तारक मेहता की वाइफ का रोले प्ले कर रही अंजलि का रियल नाम नेहा मेहता है. नेहा मेहता अपने माता-पिता के साथ रहती है. नेहा ने अभी तक शादी नहीं की. वो एक कर्त्तव्यपूर्ण बेटी की तरह अपने माता पिता का ख्याल रखती है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago