डॉटर्स डे पर सभी सेलिब्रिटीज अपनी बेटियों पर प्यार बरसा रहे है किसी की बेटी उनकी कमजोरी है तो किसी की ताकत। टीवी के ऐसे कई सितारे है जिन्होंने इस साल पहली बार डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया। चलिए आपको मिलवाते है इन सेलिब्रिटीज से
करण पटेल अंकिता भार्गव के घर दिसंबर 2019 में एक प्यारी से बेटी ने जन्म लिया। बेटी मेहर के जन्म के बाद इस साल पहला डॉटर्स डे है। अंकिता ने इस खास मोके पर एक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ” जब आपकी दिल की धड़कन आपके शरीर से बाहर हो भाग्यशाली वो होते हैं जिनके घर बेटियाँ पैदा होती है। हैप्पी डॉटर्स डे
कुछ ही महीनो पहले एक नन्ही सी बेटी की माँ बनी स्मृति खन्ना ने भी बेटी अनायका का खेलते हुए एक बीडीओ शेयर करते हुए लिखा Happy daughter’s day my cool girl फ्लेक्सबिलिटी गोल बाय अनायका गुप्ता
जय भानुशाली और माही विज वैसे तो पहले सी ही एक बेटी ख़ुशी के पेरेंट्स है। लेकिन इस साल दोनों अपनी बेटी तारा के साथ पहली बार डॉटर्स डे सेलिब्रेट कर रहे है। जय ने तारा और ख़ुशी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “बेटियां अपने माता-पिता के जीवन में सबसे सुंदर और जादुई रचना हैं। एक बेटी अपनी माँ और पिता के दिल को उज्ज्वल और कोमल करती है। वह कलर, साउंड और ब्यूटी से इस पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाती है।
हैप्पी डॉटर्स डे वही माही ने एक शार्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा “बेटियों में सबसे बड़ा दिल होता है, बेहद प्यार करना और हमारे जीवन में असीमित खुशी लाना। न केवल मैं एक बेटी हूं बल्कि दो बेटियों की मां बनने का सौभाग्य भी पाया है ।हैप्पी डॉटर्स डे मेरी छोटी ख़ुशी और तारा !!! मम्मा आपको प्यार करती हैं और मेरी दो राजकुमारियों पर गर्व करती हैं!
आमिर अली ने अपनी नन्ही जी जान आयरा अली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “Love u de most my jaan”.हैप्पी डॉटर्स डे
इनके अलावा जूही परमार, काम्या पंजाबी, मनीष पॉल, गौरी प्रधान ने अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए डॉटर्स डे की बधाई दी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…