सोनी चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति शो को अपने सीजन 12 का पहला करोड़ पति मिल गया है. 11 नवंबर की रात प्रसारित हुए एपिसोड में अमितभ बच्चन ने केबीसी-12 का 7 करोड़ रुपए का सवाल पूछा था. दिल्ली की नाजिया नसीम सीजन 12 की पहली कंटेस्टेंट है जिन्होंने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया था इससे पहले कोई भी कंटेस्टेंट 1 करोड़ तक नहीं पहुंचा था, लेकर नाजिया को 7 करोड़ वाले सवाल का सही उत्तर नहीं पता था इसलिए उन्होंने एक करोड़ रुपए जितने के बाद ही गेम को क्विट कर दिया था. 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचने के लिए नाजिया ने 15 सवालों का सामना किया. 12 लाख 50 हजार के सवाल तक नाजिया बिना किसी लाइफ लाइन को उसे करे समझदारी के साथ आगे बढ़ते गयी और सीजन 12 की पहली करोड़ पति बन गई. तो आइए जानते है क्या थे वो सवाल और उनके जवाब.
16वां सवाल- 7 करोड़ रुपये
सवाल- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार कि उद्घोषणा की थी? इस सवाल के चार ऑप्शन थे-
a कैथे सिनेमा हॉल
b फोर्ट कैनिंग पार्क
c नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
d नेशनल गैलरी सिंगापुर
15वां सवाल- 1 करोड़ रुपये
सवाल- इनमे से किस अभिनेत्री ने कभी सवश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता?
a दीपिका चिखलिया
b रूपा गांगुली
c नीना गुप्ता
d किरन खेर
14वां सवाल- 50 लाख रुपये
इनमे से कौन 1920 में अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय के पहले कुलाधिपति बने?
a सुल्तान जहाँ बेगम
b मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
c सर सैयद अहमद खान
d मीर उस्मान अली खान
सही जवाब-
13वां सवाल- 25 लाख रुपये
सवाल- ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल विजेता को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का नाम, किस दिग्गज टेनिस खिलाडी के नाम प रखा गया है?
a डेफ्ने एकहर्स्ट
b मार्ग्रेट कोर्ट
c इवोन गूलागोंग कौली
d लेस्ली बाउरी
12वां सवाल- 12 लाख 50 हजार रुपये
सवाल- कण्व वंश ने 73 ईसा पूर्व के आस पास, इनमें से किस राजवंश को सत्ता से बेदखल कर मगध की सत्ता प्राप्त की थी?
a मौर्य वंश
b शुंग वंश
c पाल वंश
d चेर राजवंश
11वां सवाल- 6 लाख 40 हजार रुपये
सवाल- साल 2020 में बनी बायोपिक फिल्म गुल मकई इनमें से किस पर्सनैलिटी पर आधारित है?
a बेनजीर भुट्टो
b आएशा चौधरी
c ग्रेटा थनबर्ग
d मलाला यूसुफजई
10वां सवाल- 3 लाख 20 हजार रुपये
सवाल- वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहे इस पक्षी की पहचानिए
a ग्रेट हॉर्नबिल
b आइबिस
c लार्क
d मोआ
9वां सवाल- 1 लाख 60 हजार रुपये
सवाल- इस ऑडियो क्लिप में जिस नेता की आवाज़ सुनाई दे रही है, उन्होंने इस में से किस मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला है?
a मानव संसाधन विकास
b महिला एवं बल विकास
c कपड़ा
d विधि एवं न्याय
8वां सवाल- 80 हजार रुपये
सवाल- कौन सा उपन्यास, जिस पर 2020 में मीरा नायर ने एक टीवी सीरीज बनाई, मेहरा, कपूर, खान और चटर्जी नामक चार भारतीय परिवारों के जीवन के इर्द- गिर्द घूमता है?
a द ग्रेट इंडियन नोवेल
b अ सूटेबल बॉय
c अ फाइन बैलेंस
d द गोल्डन गेट
7वां सवाल- 40 हजार रुपये
सवाल- जामताड़ा शहर किस भारतीय राज्य में स्थित है?
a. झारखंड
b. उड़ीसा
c. बिहार
d. पश्चिम बंगाल
छठा सवाल- 20 हजार रुपये
सवाल- इनमें से कौन इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक नहीं है?
a. सलत
b. जकात
c. हदीस
d. हज
5वां सवाल- 10 हजार रुपये
सवाल- दीदी तेरा देवर दीवाना गाने में माधुरी दीक्षित ने किस रंग की साड़ी पहनी थी? जो बाद में देश में एक फैशन ट्रेंड बन गया.
a. हरा
b. लाल
c. पीला
d. बैंगनी
चौथा सवाल- 5000 रुपये
सवाल- सितंबर 2020 में किस प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांड ने भारत में अपने विनिर्माण परिचालन को बंद करने की घोषणा की?
a. हार्ले डेविडसन
b. ट्राइंम्फ
c. इंडियन
d. आर्कटिक कैट
तीसरा सवाल- 3000 रुपये
सवाल- रजत शर्मा, सोनिया सिंह, राहुल कंवल और सुमित अवस्थी ये सभी किस पेशे से जुड़े हैं?
a. एस्ट्रोलॉजी
b. पत्रकारिता
c. चिकित्सा
d. कानून
दूसरा सवाल- 2000 रुपये
सवाल- इनमें से किस टर्म का इस्तेमाल रैकेट से खेले जाने वाले एक खेल में स्कोर के लिए होता है?
a. हेट
b. लव
c. डाउन
d. अप
पहला सवाल- 1000 रुपये
सवाल- कोल्ड ब्रू, लात्ते और एस्प्रेसो, ये तीनों किस प्रकार के पेय पदार्थ हैं?
a. चाय
b. फलों का रस
c. कॉफी
d. लस्सी
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…