सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु के बाद से बॉलीवुड ड्रग केस में नए नए सेलेब्स के नाम सामने आ रहे है. वही अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने टीवी कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई स्थित घर पर रेड मारी है और उनके घर से एनसीबी को गांजा भी बरामद हुआ. जानकारी है कि एनसीबी ने शनिवार को मुंबई में 3 जगहों पर छापे मारे थे जिसमे से एक घर भारती सिंह और हर्ष का भी था. घर को पूरा सर्च करने के बाद एनसीबी भारती और उनके पति हर्ष को अपने साथ ऑफिस लेकर गई है.
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए ड्रग्स पैडलर से मिली सीक्रेट जानकारी के बाद भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की थी. एनसीबी को छापेमारी के दौरान इस कपल के घर से गांजा मिला है. भारती सिंह टीवी की पहली पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनके घर एनसीबी ने छापा मारा. इससे पहले एनसीबी ने एक्टर और मॉडल अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के घर पर छापा मारा था.
9 नवंबर को अर्जुन रामपाल के छापे के दौरान जांच एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई थी. रामपाल के घर पर छापा मरने से एक दिन पहले, एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को जुहू में उनके घर पर गांजा मिलने के बाद गिरफ्तार किया था. ड्रग्स मामले में लगातार एनसीबी ने एक के बाद एक कई सारे बॉलीवुड स्टार्स को पकड़ा है. इनमें से कई बड़े बॉलीवुड स्टार भी शामिल है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…