Nia sharma birthday celebration with brother
टेलीविजन की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा आज 17 सितंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। ‘जमाई राजा’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना’ से पहचान बनाने वालीं निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है। निया ने इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही अपने नाम बदल लिया था।
निया शर्मा ने यह खास दिन अपने भाई विनय शर्मा के साथ सेलिब्रेट करते हुए नजर आई।
वीडियो में निया और उनके भाई हैप्पी बर्थडे सॉन्ग पर डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. निया ने अपने बर्थडे पर अब तक 18 रा केक काटे। निया का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया। बर्थडे के दिन निया ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वे बेहद ही स्टनिंग लग रही है ।
निया ने बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”पिछले 10 सालों से बर्थडे एक फेस्टिवल की तरह बीता है। ये देख मेरी आंखें गर्व से भर जाती हैं। जिन्होंने भी मेरा बर्थडे स्पेशल बनाया है उनके इस प्यार का कर्ज मैं कभी नहीं चुका पाऊंगी।” @vinayyshrma हर एक चीज के लिए थैंक्यू। केक की गिनती 18″
निया को उनके फैंस की तरफ से बर्थडे पर ढेर सारे तोहफे भी मिले हैं, इसके लिए उन्होंने फैंस को धन्यवाद भी दिया है, साथ ही इन गिफ्ट्स की फोटो इंस्टा पर शेयर भी की है।
मिडनाइट को बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद निया अपने खास दोस्त अर्जुन बिजलानी, रेहना पंडित, अमरीन चक्कीवाला, गौतम शर्मा के साथ क्रूज़ पर बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आई।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…