टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर ही अपनी बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। लेकिन इस बार निया की सुर्खियों में आने की वजह कुछ और है। दरअसल निया शर्मा ने 17 सितंबर को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। परिवार के साथ मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद निया अपने कुछ दोस्तों के साथ अलीबाग गयी जहा सभी ने जम कर पार्टी की।
यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन निया ने अपने बर्थडे पर जो केक काटा उसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। बर्थडे केक देखकर हर कोई हैरान रह गया. निया के केक को देखने के बाद किसी ने इसे वल्गर बताया तो कोई निया को ‘बेशर्म’ कहने लगा. निया के बर्थडे केक का शेप देखकर लोग इस कदर भड़क गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की क्लास लगाना शुरू कर दिया।
अपने बर्थडे पर एडल्ट केक काटने और फिर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर शेयर करने के बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। किसी ने उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया तो किसी ने बेशर्मी ना दिखाने की सलाह दी।
निया शर्मा ने पहले तो इन ट्रोलर्स को इग्नोर किया फिर अपना एक चिल करते हुए वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा “अजीब निराला या जो भी हो। शांत रहो और आगे बढ़ो।” निया अपने इस कैप्शन के माध्यम से ट्रोलर्स को इग्नोर करने की कोशिश कर रही थी लेकिन इसके बाद भी जब लोगो ने उन्हें खरी खोटी सुनाना बंद नहीं किया तो आखिरकार निया को अपने सोशल मीडिया से उन एडल्ट केक वाली तस्वीरें और वीडियोस को हटाना ही पड़ा।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब अपनी किसी हरकत को लेकर निया ट्रोलर्स के निशाने पर आई हो। लास्ट टाइम निया ने होली पार्टी में अपनी को -स्टार रेहना पंडित को मीडिया के सामने किस कर दिया था जिसके बाद दोनों को काफी बवाल का सामना करना पड़ा था।
निया शर्मा को सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में आने का ऑफर भी मिला था लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो पर आने से इनकार कर दिया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…