लॉक डाउन के चलते रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ का पुनः प्रसारण जब से शुरू हुआ है तब से इसके सारे कलाकार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। लोगो में ‘रामायण’ को लेकर जितना उत्साह है उतना ही लोग इसके किरदारों के बारे में और ज्यादा जांनने के लिए उत्सुक है।हमने अपने पुराने वीडियो में बताया था की ऐक्टर असलम खान ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने रामायण में सबसे अधिक किरदार निभाए थे। असलम खान रामायण में राक्षस, ऋषि मुनि, समुद्र देवता, नल और वानर सहित 7 से भी ज्यादा किरदार निभाए थे ।
लेकिन आपको बता दे सिर्फ असलम खान ही नहीं एक और एक्टर ऐसे है जिन्होंने रामायण में कई किरदार निभाए है। यह हैं ऐक्टर विजय कविश, जिन्होंने ‘रामायण’ में केवल शिव का किरदार ही नहीं बल्कि महर्षि वाल्मीकि भी बने थे।
‘रामायण’ में जब भगवान राम रावण से युद्ध करने के लिए लंका जाने से पहले रामसेतु बनाते हैं और शिवलिंग की स्थापना करते हैं तब उस एपिसोड में भगवान शिव के रोल में विजय कविश की एंट्री होती है। आपको बता दे भगवान शिव के इस रोल के लिए विजय कविश को गले में असली सांप लटकाना पड़ा था।इंटरव्यू में विजय कविश ने बताया कि सांप के दांत निकाल दिए गए थे और फिर उसे उनके गले में डाला गया। शूट के बाद भी वह गले में सांप डालकर घूमा करते थे।
रामायण में ही विजय कविश ने रावण के ससुर यानी मंदोदरी के पिता का किरदार निभाया है।
भगवान शिव और मंदोदरी के पिता के अलावा विजय कविश ‘उत्तर रामायण’ यानी ‘लव कुश’ में महर्षि वाल्मीकि के रोल में भी नजर आए। बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों के साथ उन्हें पहचान पाना इतना भी आसान नहीं है।
तीन अलग अलग किरदारों को विजय कवीश ने इतने परफेक्शन से निभाया कि कोई कह ही नहीं सका कि एक ही शो में तीनों किरदार निभाने वाला शख्स एक ही है।
कविश ने ‘रामायण’ से पहले भी काफी काम किया था। मुंबई में जन्मे कविश के पिता डायलॉग राइटर थे। ऐसे में इंडस्ट्री में आना उनके लिए आसान था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘इधर उधर’ से की थी।
विजय कविश ने एक इंटरव्यू में बताया था बताया कि कैसे उन्हें रामानंद सागर ने ‘रामायण’ में भगवान शिव के लिए कास्ट किया था। उन्होंने कहा कि वह ‘विक्रम और बेताल’ में कई सारे रोल कर चुके थे और वहीं से ‘रामायण’ के लिए भी चुने गए। इसके अलावा विजय कविश रामानंद सागर के सीरियल ‘श्रीकृष्णा’ में भी काम कर चुके है
टीवी शो के अलावा विजय कविश कई फिल्मों में भी काम कर चुके है जिनमे ‘अरमान’, ‘फूल’ और ‘सलमा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। फिलहाल वो लंबे समय से किसी सीरियल या फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
इंस्टाग्राम पर मौजूद उनके प्रोफाइल अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, वह अब ऐक्टिंग से दूर हैं, लेकिन एडिटर और डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह थिअटर प्ले को भी जज करते रहते हैं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…