Kasauti Zindagi 2 Last day shoot ing
स्टार प्लस का शो कसौटी जिंदगी की 3 अक्टूबर से ऑफ एयर किया जाने वाला है। ऐसे में शो की पूरी टीम ने 17 सितम्बर को सेट पर आखिरी दिन शूटिंग की है। शूटिंग के बाद सभी कलाकारों को फैंस और मेकर्स की तरफ से बिदाई दी गई जिसमें पार्थ और एरिका ने टीम के साथ मिलकर केक काटा और कुछ यादें ताजा की हैं।
वहीं, सीरियल में अनुराग बासु (पार्थ समथान) की बहन निवेदिता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति अनुपम का किरदार प्ले करने वाले अभिनेता साहिल आनंद ने साथी कलाकारों के साथ सेट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ एक्टर ने भावुक होकर लिखा, ‘पता नहीं कब हमें किसी और प्रोजेक्ट में दोबारा साथ काम करने का अवसर मिलेगा और हम सेट पर मस्ती करेंगे। लेकिन हां, अब हमारा ऑफ स्क्रीन पागलपन शुरू हो गया है’।
इसके साथ ही साहिल ने एकता कपूर समेत पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। आगे फैंस के लिए साहिल लिखते हैं, ‘यकीनन मेरे फैंस को भी बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे और मेरे ऑनस्क्रीन किरदार अनुपम को इतना प्यार दिया। अन्य किरदार दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता, लेकिन हां अनुपम हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा’।
वही पूजा बनर्जी ने इमोशनल होकर कहा, ‘मैं वाकई कसौटी की पूरी टीम को मिस करने वाली हूं। मैं बोल्ड निवेदिता बासू और निवी स्टाइल साड़ी पहनना भी बहुत मिस करूंगी। मेरी टीम जिन्होंने मुझे इस लुक में आने में मदद की उनकी आंखे पिछले 5 से 6 दिनों से नम हैं। मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं’।
एकता कपूर निर्मित शो कसौटी जिंदगी की दो साल पहले 25 सितम्बर 2018 को ऑन एयर हुआ था। शो में एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान मुख्य किरदारों में हैं। शो बंद होने का कारण शो की लगातार गिरती TRP और पार्थ समथान का शो छोड़ना बताया जा रहा है। जब उन्होंने बीते महीने मेकर्स के सामने शो छोड़ने की बात रखी थी मगर चैनल ने उन्हें रिप्लेस करने के बजाय शो बंद करने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के अंत में प्रेरणा और अनुराग की हैप्पी एंडिंग होगी. कोमालिका का किरदार निभा रहीं आमना शरीफ की मौत दिखाई जाएगी. शो खत्म होने के साथ साथ कोमालिका का किरदार भी खत्म हो जाएगा.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…