Tellytown News

ऑनस्क्रीन भाई बहन का किरदार निभाते हुए, हुआ इन सेलेब्स को प्यार बने रियल लाइफ कपल

टीवी जगत में लोगो के रिश्ते बनते और टूटते रहते है. बहुत बार हम टीवी की ऑनस्क्रीन जिन लोगो को भाई बहन के रूप में देखते है असल ज़िंदगी में वो एक दूसरे को अपना दिल दे बैठते है. ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जानते है जो ऑनस्क्रीन तो भाई बहन का किरदार निभाते है लेकिन ऑफस्क्रीन कपल है.

राजश्री रानी और गौरव मुकेश जैन(Rajshri Rani and Gaurav Mukesh Jain)

Rajshri Rani and Gaurav Mukesh Jain

सुहानी सी एक लड़की फेम राजश्री रानी ने हल ही में अपने बॉयफ्रेंड गौरव मुकेश जैन से शादी की है. यह कपल ऑनस्क्रीन भाई बहन का किरदार निभाता है. इन दोनों की मुलाकात भी इसी शो के दौरान हुई थी उसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और शादी के बंधन में बंध गए.

कांची सिंह और रोहन मेहरा(Kanchi Singh and Rohan Mehra)

Kanchi Singh and Rohan Mehra

बिग बॉस-10 और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहन और कांची रियल लाइफ में कपल हैं. इन दोनों को यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक साथ देखा गया था. इस सीरियल में यह दोनों भाई बहन थे और रियल लाइफ में कपल में काफी लम्बे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है हालांकि दोनों ने यह शो काफी समय पहले छोड़ दिया। पर्दे पर दोनों की भाई बहन की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा(Aditi Bhatia and Abhishek Verma)

Aditi Bhatia and Abhishek Verma

टीवी पॉपुलर शो ये है मोहब्बते फेम अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा ने इस शो में भाई बहन का रोल निभाया था. अदिति ने रूही का किरदार निभाया था वही अभिषेक रूही यानि अदिति के भाई के रूप में नज़र आए थे. इस भाई बहन की जोड़ी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. रील लाइफ की इस जोड़ी के बीच रियल लाइफ में डेटिंग की खबरे काफी थी. दोनों को कई जगह साथ स्पॉट भी किया जाता था. और भी दोनों अक्सर काफी समय एक दूसरे के साथ बिताते थे.

रिंकू धवन और किरण करमाकर(Kiran Karmarkar and Rinku Dhawan)

Kiran Karmarkar and Rinku Dhawan

‘कहानी घर-घर की’ सीरियल में ओम का किरदार निभाने वाले एक्टर किरण करमाकर टीवी पर एक जाना-माना चेहरा हैं. किरण को अपना लाइफ पार्टनर भी इसी शो में मिला था. ‘कहानी घर-घर की’ में किरण ऊर्फ ओम की बहन का किरदार निभाने वाली रिंकू धवन एक-दूसरे को इसी सेट पर मिले और प्यार हो गया. कई साल डेटिंग के बाद इस कपल ने 2001 शादी कर ली थी. इस कपल का एक बेटा है. यह कपल अब एक दूसरे से अलग हो चूका है. साल 2017 में इस कपल के तलाक लेने की खबरे सामने आई थी पर अपने बेटे पर बुरा असर न पड़े इस वजहसे इस कपल ने तलाक नहीं लिया और बिना तलाक यह एक दूसरे से दूर रहते है.

किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय(kishwer Merchant and Suyyash Rai)

kishwer Merchant and Suyyash Rai

किश्‍वर और सुयश ने साल 2016 में शादी करी थी. शादी के बाद ही यह कपल ऑनस्क्रीन भाई बहन के रोल में नज़र आया. टीवी शो ‘रिश्‍ता लिखेंगे हम नया’ में किश्‍वर अपने रियल लाइफ हस्बैंड की बहन का किरदार निभाती नज़र आयी थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago