टीवी जगत में लोगो के रिश्ते बनते और टूटते रहते है. बहुत बार हम टीवी की ऑनस्क्रीन जिन लोगो को भाई बहन के रूप में देखते है असल ज़िंदगी में वो एक दूसरे को अपना दिल दे बैठते है. ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जानते है जो ऑनस्क्रीन तो भाई बहन का किरदार निभाते है लेकिन ऑफस्क्रीन कपल है.
सुहानी सी एक लड़की फेम राजश्री रानी ने हल ही में अपने बॉयफ्रेंड गौरव मुकेश जैन से शादी की है. यह कपल ऑनस्क्रीन भाई बहन का किरदार निभाता है. इन दोनों की मुलाकात भी इसी शो के दौरान हुई थी उसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और शादी के बंधन में बंध गए.
बिग बॉस-10 और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहन और कांची रियल लाइफ में कपल हैं. इन दोनों को यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक साथ देखा गया था. इस सीरियल में यह दोनों भाई बहन थे और रियल लाइफ में कपल में काफी लम्बे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है हालांकि दोनों ने यह शो काफी समय पहले छोड़ दिया। पर्दे पर दोनों की भाई बहन की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
टीवी पॉपुलर शो ये है मोहब्बते फेम अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा ने इस शो में भाई बहन का रोल निभाया था. अदिति ने रूही का किरदार निभाया था वही अभिषेक रूही यानि अदिति के भाई के रूप में नज़र आए थे. इस भाई बहन की जोड़ी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. रील लाइफ की इस जोड़ी के बीच रियल लाइफ में डेटिंग की खबरे काफी थी. दोनों को कई जगह साथ स्पॉट भी किया जाता था. और भी दोनों अक्सर काफी समय एक दूसरे के साथ बिताते थे.
‘कहानी घर-घर की’ सीरियल में ओम का किरदार निभाने वाले एक्टर किरण करमाकर टीवी पर एक जाना-माना चेहरा हैं. किरण को अपना लाइफ पार्टनर भी इसी शो में मिला था. ‘कहानी घर-घर की’ में किरण ऊर्फ ओम की बहन का किरदार निभाने वाली रिंकू धवन एक-दूसरे को इसी सेट पर मिले और प्यार हो गया. कई साल डेटिंग के बाद इस कपल ने 2001 शादी कर ली थी. इस कपल का एक बेटा है. यह कपल अब एक दूसरे से अलग हो चूका है. साल 2017 में इस कपल के तलाक लेने की खबरे सामने आई थी पर अपने बेटे पर बुरा असर न पड़े इस वजहसे इस कपल ने तलाक नहीं लिया और बिना तलाक यह एक दूसरे से दूर रहते है.
किश्वर और सुयश ने साल 2016 में शादी करी थी. शादी के बाद ही यह कपल ऑनस्क्रीन भाई बहन के रोल में नज़र आया. टीवी शो ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में किश्वर अपने रियल लाइफ हस्बैंड की बहन का किरदार निभाती नज़र आयी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…