Puja Banerjee Kunal Verma son
टेलीविज़न के पॉपुलर कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के घर खुशखबरी आ गयी है। पूजा और कुणाल अपने बच्चे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब फाइनली वो दिन आ ही गया। पूजा ने आज (09 अक्टूबर) बेटे को जन्म दिया। पिता बनने को लेकर कुणाल काफी एक्साइटेड हैं।
कुणाल ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘पूजा और मुझे गर्व है और हम बेहद खुश हैं। हमें यह बताते हुए खुशी है कि आज हम एक बेटे के पेरेंट्स बन गए। जब पूजा ने बेटे को जन्म दिया तब मैं उनके साथ ऑपरेशन थियेटर में था। दोनों स्वस्थ हैं और हम मैं भगवान के आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं।’
बेटे के जन्म पूजा कई बार बेबी बम्प फ्लॉंट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रही थी। कुणाल वर्मा ने पूजा के लिए बेबी शावर भी होस्ट किया था जिसमे उनके कुछ दोस्त और पेरेंट्स नजर आये थे।
पूजा और कुणाल करीब नौ साल से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ के सेट पर मिले थे जिसमें दोनों लीड रोल में थे, यहीं से दोनों की लव-स्टोरी शुरू हुई थी। जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने सगाई कर ली थी।
पूजा और कुणाल इस साल 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी करने वाले थे और उन्होंने इसकी सभी तैयारियां भी कर ली थीं लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी। हलाकि दोनों ने एक महीने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। हलाकि बच्चे के जन्म के बाद पूजा एक बार फिर से कुणाल से धूम धाम से शादी करना चाहती है।
कुछ समय पहले पूजा ने टीवी शो जग जननी मां वैष्णो देवी छोड़ दिया था। इस शो में वो मां वैष्णो देवी का रोल निभाती थीं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं प्रेग्नेंसी में भी काम करती लेकिन इस महामारी (कोरोना वायरस) के चलते मुझे लगा कि सावधानी बरतनी चाहिए और घर पर सुरक्षित रहना चाहिए। मैं अगले साल फिर से काम शुरू करने के बारे में सोच रही हूं और उम्मीद करती हूं कि तब तक ये महामारी भी खत्म हो जाएगी।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…