कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस को लोग बेहद पसंद करते है. बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ो के साथ साथ रोमांस भी बढ़ता जारहा है. यहां कई सीजन में कंटेस्टेंट के बीच कभी लड़ाई बढ़ती है तो कभी प्यार के रिश्ते बनते है. वही बिग बॉस के सीजन 14 में भी लड़ाई झगड़ों के बीच घर में ऐसा एक पल आया जब एक कंटेस्टेंट ने अपने दिल की बात कहने कहने के लिए बिग बॉस को अपना प्लेटफॉर्म बना लिया है.
हम बात कर रहे है राहुल वैद्य की जिन्होंने बिग बॉस के जरिए अपनी दोस्त को नेशनल टीवी पर घुटने पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया. सबसे खास बात यह है की राहुल ने अपनी दोस्त दिशा परमार को प्रपोज करने के लिए उनका जन्म दिन चुना यानि 11 नवंबर. यह सीन 11 नवंबर को टीवी पर दिखाया जा सकता है.
राहुल ने दिशा के जन्मदिन पर ही अपने प्यार का इजहार किया और इस दौरान राहुल वैद्य ने एक टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर दिशा मैरी मी? लिखा हुआ था राहुल ने घुटने पर बैठ कर दिशा को प्रपोज किया साथ ही राहुल काफी नर्वस भी फील कर रहे थे. उनके प्रपोजल को सुनकर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी बेहद खुश हो गए. इस के बाद सभी कंटेस्टेंट ने आपस मे मस्ती भी करी.
कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल का वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में राहुल अपनी दिल की बात नेशनल टीवी पर सभी के सामने कह रहे है. राहुल ने कहा : मैं दो साल से एक लड़की को जानता हूं, जिसका नाम दिशा है. दिशा तुम दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़की हो.’ इसके बाद वो घुटनों पर बैठकर कहते हैं- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? और फिर अपनी खास टीशर्ट कैमरे की तरफ दिखाते है.
इससे पहले शो में राहुल कविता और जैस्मीन से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात शेयर करते देखे गए थे. इस दौरान ही राहुल ने कहा था कि वो 11 नवंबर को किसी स्पेशल को प्रपोज करने वाले हैं और उसी दिन उनका भी जन्मदिन है. इससे साफ़ ज़ाहिर होता है की वो दिशा की ही बात कर रहे थे
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…