टीवी कपल ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी के ब्रेकअप की खबर से उनके फैंस को बेहद झटका लगा। 6 साल तक एक मजबूत रिश्ते में रहने के बाद ऋत्विक और आशा ने अपनी राहे अलग कर ली।
लेकिन अब जो खबर है उससे फैंस को एक और झटका लग सकता है. खबर है कि ऋत्विक धनजानी खतरों के खिलाड़ी 8 फेम मोनिका डोगरा को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात इसी रियलिटी शो के सेट पर हुई थी जो अब दोस्ती से आगे बढ़ती नजर आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है और इन खबरों को हवा देने की लिए मोनिका की एक पोस्ट ही काफी है जिसमे मोनिका ने ऋत्विक को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुआ उनकी तारीफों के पूल बंधे है साथ ही उन्हें आई लव यू भी बोला है।
मोनिका ने ऋत्विक के साथ कैंडिड तस्वीरें शेयर करते हुआ लिखा है “ऋत्विक और मैं फियर फैक्टर के दौरान सच्ची दोस्ती में बंध गए। मैं उससे डाइनिंग हॉल में मिली , मेरे दांतों में चिपके सलाद के साथ। मैं उसे देखकर मुस्कुराई और पूरी बातचीत की लेकिन उसने मुझे बताया भी नहीं।
मै वाशरूम गयी और वापस आकर मैंने ऋत्विक से पूछा कि आपने मुझे बताया भी नहीं कि पुरे टाइम मेरे शामे वाले दांतो में कुछ फंसा था । ऋत्विक ने एक 1000 वाट की स्माइल देते हुए कहा मैं जेंटलमैन बनना चाहता था।’
खतरों के खिलाडी के पूरे सीजन के दौरान वह मेरे साथ खड़ा रहा, जब भी मैं डर जाती थी या हार मान लेती. हम जब मन करता तब डांस करते और जब ध्यान लगाना होता तो वो भी करते’.
मोनिका ने आगे लिखा- ‘सालों बाद हो सकता है कि हम ऐसे ना घूमे लेकिन मैं इतना जरूर कह सकती हूं कि ये इंसान मेरी जिंदगी में रोशनी बनकर आया है. मैं पहले उसे ज्यादा नहीं जानती थी पर अब में दावे से कह सकती हूं कि वह बेहतरीन एक्टर है’. मैं ऋत्विक के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। जब हम पहली बार मिले थे तब हम लगभग एक साथ मरने वाले थे और अब हम एक साथ काम करने वाले हैं।’
‘अभी के लिए मैं यह कह सकती हूं कि आप जिन्हें प्यार करते हैं उनके आसपास रहिए। आप जो पसंद करते हैं वह कीजिए। मैं इसे ग्रांटेड नहीं लेना चाहती। ऋत्विक आप शानदार इंसान हैं। एक जबरदस्त कलाकार। मेरे लिए लड़ने के लिए शुक्रिया। आई लव यू।’
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब लोगों ने दोनों के एक-दूसरे को डेट करने के कयास लगाना शुरू कर दिये हैं। और फैंस यह जानना चाहते है की क्या सच में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।
बता दें कि मोनिका डोगरा एक जानी-मानी म्यूजिशियन हैं और कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…