Shahir Sheikh got engaged with girlfriend Ruchika Kapoor
टेलीविज़न के हैंडसम और पॉपुलर एक्टर में से एक शाहीर शेख है. शाहीर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से सगाई कर ली. शाहीर ने रुचिका की बेहद प्यारी फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस को दी. शाहीर रुचिका एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. हाल ही में शाहीर ने रुचिका और अपने रिलेशन को सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया था.
शाहीर ने हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर करी थी. वही अब डेटिंग की खबरों के बीच शाहीर की सहगाई की खबरे भी सामने आयी है. शाहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर रुचिका के फोटो शेयर करी जिसमे शाहीर ने रुचिका का हाथ पकड़ा हुआ है और रुचिका के हाथ में रिंग है. ऐसा माना जा रहा है कि यह उनकी सगाई की अंगूठी है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए शाहीर ने लिखा: “तू हंसदी रवे, पूरी जिंदगी के लिए मैं एक्साइटेड हूं.” शाहीर के पोस्ट को शेयर करते ही फैंस उन्हें बधाईयाँ दे रहे है साथ ही उनका यह पोस्ट काफी वायरल भी हो रहा है.
टीवी इंडस्ट्री के भी कई सेलेब्स ने उन्हें कमेंट के थ्रू बधाई दी, इसमें एकता कपूर, श्रिया पिलागांवकर, अनिता हस्सनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा, तुषार कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल है, लेकिन शाहीर ने इसपर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया. खबर है की यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है. रिपोर्ट की मने तो रुचिका और शहीर की पहली मुलाकात फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के सेट पर उनके एक कॉमन दोस्त के थ्रू हुई थी. यह मुलाकात दो साल पहले हुई थी, मुलाकात के कुछ महीनों बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है.
शाहीर शेख को सभी जानते है शाहीर टीवी के बेहद पॉपुलर एक्टर में से एक है, वही बात करे रूचिका कपूर की तो रुचिका एकता कपूर फिल्म्स की हेड हैं. साथ ही निर्माता के रूप में रुचिका ने करीना कपूर खान, सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘लैला मजनू’ जैसी और भी कई फिल्मों में काम किया है.
साथ ही आपको बतादे की शहीर शेख इससे पहले इंडोनेशियन सिंगर और ऐक्ट्रेस आयु टिंग टिंग के साथ रिलेशनशिप में रह चुके है लेकिन दोनों का जल्द ही ब्रेकअप हो गया था. इनके सिवा भी शहीर का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है जिनमे प्राची देसाई, श्रद्धा आर्य, सौम्या सेठ का नाम शामिल है. यहाँ तक की शहीर शेख और महाभारत में द्रोपती काकिरदार निभाने वाली पूजा शर्मा के अफेयर की खबरे भी सामने आई थी.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…