टीवी सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’ में अक्षरा की भाभी जसमीत का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी आज शादी के बंधन में बंध चुकी है। नागिन 2 और कवच 2 में नजर आ चुकी शिरीन एयरलाइन कैप्टन उदयन सचान के साथ दिल्ली में कोर्ट मैरिज की है।
शिरीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू में बताया की , ” मैं अक्टूबर में एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में उदयन से मिली। हमे तुरंत ही एहसास हुआ की हम एक दूसरे के लिए बने है । बाद में, हमारे परिवार मिले और सोचा कि हम एक दूसरे के लिए एकदम सही हैं। मैंने हमेशा वर्दी में पुरुषों की प्रशंसा की है और अब एक को जीवनभर के लिए बुक कर लिया है (हंसते हुए!)। हम अलग हैं, फिर भी जीवन के प्रति हमारे दृष्टिकोण एक समान हैं। इसके अलावा, हम किसी ऐसे व्यक्ति की भी तलाश कर रहे थे जो हमारे प्रोफेशन की मांगों को समझ सके। घर में एक छोटी सी पूजा के बाद हम दिल्ली में कोर्ट मैरिज करेंगे। ”
जहा कई सारे सेलिब्रिटीज ने कोविड के चलने अपनी शादिया पोस्टपोर्न कर दी वही शिरीन ने 2020 को ही अपना वेडिंग ईयर चूज़ किया।
शिरीन कहती हैं, “यह वर्ष महामारी के कारण हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। इसलिए हमने इसी साल शादी करने का फैसला किया, क्योंकि हम चाहते थे कि नया दशक खूबसूरत यादों के साथ चिह्नित हो, न कि कोविड के दर से । शिरीन स्पष्ट करती है कि वह हमेशा कोर्ट मैरिज करना चाहती थी। वह कहती हैं, “हालांकि, जब स्थिति ठीक होगी तब हम अपने परिवारों और दोस्तों के साथ जश्न मनाएंगे।”
7 दिसंबर को, शिरीन पति उदयन के साथ उनके माता-पिता के घर पर कुछ दिन बिताने के लिए देहरादून जायगे । शिरीन कहती हैं, “हम हालात सुधरने का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि हम नियमित हनीमून डेस्टिनेशन के अलावा कहीं और जा सके ।”
ये रिश्ता क्या कहलाता है , नागिन और कवच जैसे शो में अपने अभिनय से दर्शकों को लुभाने वाली शिरीन बॉलीवुड फिल्म खानदानी शफाखाना में भी नजर आ चुकी है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…