पॉप्युलर टीवी स्टार्स सुमित व्यास और एकता कौल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। इस महामारी के बीच सुमित और एकता पैरंट्स बन गए हैं। लॉक डाउन के बीच एकता ने 4 जून को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म से सुमित व्यास फूले नहीं समाए और फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की।
सुमित से यह खुसखबरी शेयर करते हुए बेटे के नाम के खुलासा भी कर दिया। सुमित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बेटा हुआ है.. उसे वेद बुलाया जाएगा। मम्मी और पापा बेहद खुश हैं और बच्चे को हर थोड़ी देर पर प्यार कर रहे हैं।’
इस खबर के बाद ही सुमित व्यास और एकता कौल को बधाई देने वालों को तांता लग गया। एकता और सुमित का यह पहला बच्चा है जिसके लिए दोनों काफी समय से बेहद एक्ससाइटेड थे पिछले कुछ दिनों से दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे थे।
सुमित ने पिछले महीने यानि मई में एकता के लिए वर्चुलअल गोद भराई का अरेंजमेंट भी किया। इस दौरान एकता और सुमित का पूरा परिवार वीडियो कॉल के ज़रिए एक-दूसरे से कनेक्टेड था । इस माहौल में बच्चे के जन्म को लेकर एकता और सुमित थोड़ा परेशान जरूर थे मगर दोनों इस दौरान सेनिटाईज़ेशन और सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ख्याल रख रहे थे।
आपको बता दे एकता सुमित की दूसरी पत्नी है सुमीत ने पहले थिएटर अभिनेत्री शिवानी टंकसले से शादी की थी। उन्होंने 2017 में तलाक ले लिया था। सुमित व्यास और एकता कौल ने 2018 में कश्मीर रीति रिवाजों के साथ कश्मीर में शादी की थी। सुमित व्यास को वेब सीरीज में फैंस काफी पसंद करते है। ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट, बोर्न फ्री जैसी कई बेब सीरीज में सुमित काम कर चुके हैं। सुमित ने वेब सीरीज के अलावा ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘पार्च्ड’, ‘रिबन’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मो में भी नजर आ चुके है।
वहीं एकता रब से सोना इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं और मेरे आंगन में जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…