सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 12 सालों से लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाये हुए है। हाल ही में दो कलाकारों गुरुचरण सिंह सोढ़ी (Gurucharan Singh) और नेहा मेहता ( Neha Mehta) ने शो छोड़ दिया है।
शो में 12 सालो से अंजलि भाभी का किरदार निभा रही नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद से ही नई एक्ट्रेस की तलाश की जा रही थी जो की एक्ट्रेस सुनैना फौजदार पर जा कर ख़त्म हुई।
सुनैना फौजदार ने शूटिंग शुरू कर दी है और अब अंजली मेहता के किरदार में उनकी पहली फोटो सामने आई है। फोटो में वह तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं। फोटो के साथ सुनैना ने लिखा- ‘सभी आर्टिस्ट ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए ही होते हैं।’
‘ अंजलि के किरदार में तारक मेहता में मेरा प्लीज स्वागत करें। आप सबसे सपॉर्ट और कामना की जरूरत है, क्योंकि हमेशा की तरह आप ही मेरी ताकत हैं। गणपति बप्पा मोरिया।’
सुनैना कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं जिसमें कुबूल है, लागी तुझसे लगन, लेफ्ट राइट, एक रिश्ता साझेदारी का और संतान जैसे शो शामिल है। अंजलि मेहता के इतने लोकप्रिय किरदार को निभाने क लेकर सुनैना थोड़ी नर्वस है। एक इंटरव्यू के दौरान वे कहती है “ईमानदारी से कहूं, तो अभी तक इसकी फीलिंग्स को महसूस नहीं कर पा रही हूं. हर कोई एक्साइटेड है कि यह एक बड़ा शो है. मेरा मतलब है कि हम में से कई लोग इस शो को देखते-देखते बड़े हुए हैं. शैलेश लोढ़ा जी और हर कोई शो से 12 साल से जुड़ा हुआ है. यहां खुशियां हैं, एक्साइटमेंट है और भावनाओं का संगम है. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बन गई हूं.”
सुनैना ने आगे कहा, ‘नेहा मेहता भी 12 साल से शो का हिस्सा थीं. तो ऐसा नहीं है कि मैं किसी नए किरदार को रिप्लेस कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि नेहा के फैंस मुझे भी स्वीकार करें. मैं जानती हूं कि यह काफी चैलेंजिंग होगा. यह मेरे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है.’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…