टेलीविज़न और बॉलीवुड जगत का एक चमकता सितारा अब हमेशा के लिए डूब गया है सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में हैं कई सवालों को पीछे छोड़कर सुशांत हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए
सुशांत के यु अचानक चले जाने से कई लोग गहरे सदमे में है उनमे से एक उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे है अंकिता और सुशांत ने एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में एक साथ काम किया इस शो ने दोनों के करियर को उड़ान दी इस शो के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.
एक वक्त था जब सुशांत और अंकिता लोखंडे टीवी के जाने-माने कपल्स में से एक थे.लगभग 6 साल दोनों ने लिव इन में साथ बिताए. साल 2016 में दोनों की शादी की खबरे भी आने लगी थी लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबरों ने इनके फैन्स को निराश कर दिया था.
ब्रेकअप के बाद अंकिता और सुशांत दोनों अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए थे मगर अब सुशांत का यु फांसी लगा कर जान दे देना अंकिता को बुरी तरह तोड़ गया
अंकिता लोखंडे का सुशांत के निधन के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. अब मंगलवार को अंकिता सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, जहां एक्टर ने सुसाइड किया था.अंकिता काफी दुखी और मायूस नजर आ रही हैं. वे मास्क और ग्लव्स पहने हुए हैं. अंकिता के साथ मौजूद उनके दोस्त संदीप सिंह उन्हें सहारा देते हुए दिखे.
पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फेम प्रार्थना बेहरे भी सुशांत की मौत से काफी दुःखी है. ने आजतक से बातचीत में अंकिता की हालत के बारे में बताया. प्रार्थना ने कहा- सुशांत के सुसाइड के खबर सुनने के बाद से अंकिता की हालत खराब है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है. वह इस खबर से सदमे में है. वह टूट गई है., वह बात करने की हालत में भी नहीं है, मैं उसे सुशांत के बारे में कुछ बता रही थी लेकिन उसने कहा कि मुझे कुछ मत बता, क्योंकि अगर मैंने सुशांत की आखरी फोटो देख ली ना तो पता नहीं मैं क्या कर बैठूंगी. अंकिता खुद को संभाल नहीं पा रही है, अंकिता, सुशांत के अंतिम संस्कार में जाना चाहती थी लेकिन नहीं जा पाई. अंकिता ने मुझसे कहा था कि मैंने कभी सुशांत को ऐसे नहीं देखा और ना मैं उसको इस हालत में देख पाऊंगी.
सुशांत के सुसाइड करने की खबर सुनने के बाद वो वहीं अटकी पड़ी है… लेकिन एक सच ये भी है कि अब उसकी जिंदगी में कोई और है. उसे अपने उस रिश्ते को भी सम्मान देना है. वो सुशांत के अंतिम संस्कार में जाना चाहती थीं, लेकिन हर कोई इस बात को जानता है कि वो बहुत ही भावुक और संवेदनशील है.
प्रार्थना ने बताया कि मैंने अंकिता और सुशांत के प्यार को करीब से देखा है, मैं जानती हूं की इस वक्त अंकिता पर क्या बीत रही है. वो बिखर गई है. मैं जानती हूं अंकिता कैसी है वह कितनी परेशान है ये मैं समझ सकती हूं. उन्होंने बताया कि वह भी सुशांत को अंतिम विदाई देने श्मशान घाट जाना चाहती थीं, लेकिन सरकारी नियम के अनुसार केवल 20 लोग ही जा सकते हैं ऐसे में वह नहीं जा सकीं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…