Tellytown News

11 टेलीविज़न सेलिब्रिटीज जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच रचाई शादी

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच बुरी खबरों के साथ साथ कुछ अच्छी खबरे भी देखने को मिली है. टेलीविज़न के कई सेलेब्स इस महामारी के काल में शादी के पवित्र बंधन में बंधे है. तो आइए आज जानते है की कौन कौन से टीवी सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल है.

रुचिका कपूर और शाहीर शेख(Ruchika Kapoor and Shaheer Sheikh)

Ruchika Kapoor and Shaheer Sheikh

टेलीविज़न के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज की. कोरोना महामारी के चलते दोनों ने कोर्ट मैरिज करी, खबर है कि दोनों अगले साल पूरे रीति रिवाज के साथ जून 2021 में वेडिंग कर सकते है. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों कपल के घर में शादी का छोटा छोटा सा फॅमिली फंक्शन हुआ था.

वंदना जोशी और प्रियांशु पैन्यूली(Vandana Joshi and Priyanshu Painyuli)

Vandana Joshi and Priyanshu Painyuli

पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज मिर्ज़ापुर2 में रॉबिन का किरदार निभाने वाले प्रियांशु पैन्यूली ने भी 26 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ सात फेरे लिए. दोनों ने देहरादून में शादी करी थी.

राजश्री रानी और गौरव मुकेश जैन(Rajshri Rani and Gaurav Mukesh Jain)

Rajshri Rani and Gaurav Mukesh Jain

वही टीवी के पॉपुलर सीरियल सुहानी सी एक लड़की फेम एक्ट्रेस राजश्री ने अपने ऑनस्क्रीन भाई और ऑफ स्क्रीन बॉयफ्रेंड से दूसरी शादी करी. 20 नवंबर को इस कपल ने पारंपरिक रीति रिवाज से ग्वालियर मे सात फेरे लिए थे.

सना खान और मुफ्ती अनस(Sana khan and Mufti Anas)

Sana khan and Mufti Anas

बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी सना खान ने बॉलीवुड छोड़ कर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था. वही उसके बाद सना ने शादी कर अपने फैंस को दोबारा हैरान कर दिया था. सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी रचा ली है. वही सना खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. सना ने अनस संग अपनी शादी की फोटो शेयर की है खबर है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को किया था.

नीति टेलर और परीक्षित बावा(Niti Taylor and Parikshit Bawa)

Niti Taylor and Parikshit Bawa

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर भी लिस्ट में शामिल है नीति ने आर्मी ऑफ़िसर परीक्षित बावा के साथ शादी करी है.. नीति और परीक्षित ने 13 अगस्त को एक पारिवारिक समारोह में शादी की है. शादी से पहले दोनों लम्बे समय तक रिलेशनशिप में थे. नीति ने अपनी शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है “मिस से मिसेज होने की मेरी यात्रा पूरी हुई. अपने सभी शुभचिंतकों को मैं बताना चाहती हूं कि मैंने परीक्षित के साथ 13 अगस्त को शादी कर ली। एक छोटे, शांत और निजी समारोह में हमारी कोविड वेडिंग हुई, जिसमें हमारे माता-पिता शामिल हुए.

संगीता चौहान और मनीष रायसिंघन(Sangeita Chauhaan and Manish Raisinghan)

Sangeita Chauhaan and Manish Raisinghan

टीवी के सीरियल ससुराल सिमर का एक्टर मनीष रायसिंघन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता चौहान से कोरोना महामारी के चलते बड़े ही सिंपल तरीके से 30 जून को फेरे लिए थे. दोनों ने मुंबई के गुरद्वारे में शादी करी थी इस शादी में सिर्फ 5-6 लोग ही शामिल हुए थे.

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा(Puja Banerjee And Kunal Verma)

Puja Banerjee And Kunal Verma

टेलीविज़न के खूबसूरत कपल में से एक पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 15 अप्रैल को शादी रचाई थी. यह कपल ग्रैंड वेडिंग करना चाहता था पर कोरोना के चलते दोनों ने सिंपल तरह ही शादी करी. अपनी शादी की जानकारी पूजा ने एक पिक्चर शेयर करते हुए दी साथ ही बताया की ‘आज हमारी शादी होनी थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखने हुए हमने सभी सेरेमनी कैंसल कर दी है. हमने एक महीने पहले शादी रजिस्‍टर करवाई थी और इस तरह अब हम शादीशुदा हैं. साथ ही आपको बतादें कि पूजा और कुणाल का बेबी भी हो चुका है.

आशिमा नायर और अंकित शाह(Aashima Nair and Ankit Shah)

Aashima Nair and Ankit Shah

टेलीविज़न एक्टर अंकित शाह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सिंगर आशिमा नायर से 30 जून को शादी की थी. 15 अगस्त 2019 को अंकित और आशिमा ने सगाई की थी. वही इस कपल ने जून 2020 मे ग्रांड वेडिंग प्लान की थी लेकिन महामारी की वजह से दोनों ने तय डेट पर आर्य समाज मंदिर में शादी की और शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे.

दीप्ति तुली और बलराज स्याल(Deepti Tuli and Balraj Syal)

Deepti Tuli and Balraj Syal

कॉमेडियन-अभिनेता बलराज स्याल जो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ के फाइनलिस्ट भी थे. बलराज ने अपनी गर्लफ्रेंड दीप्ती तुली से जालंधर में गुपचुप तरीके से शादी कर थी और फोटो शेयर कर ये खबर सबके साथ शेयर की थी. बलराज और दीप्ति पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने 7 अगस्त को परिवार के 30 लोगो की मौजूदगी में जलंधर, पंजाब में शादी की थी.

प्राची तेहलान और रोहित सरोहा(Prachi Tehlan and Rohit Saroha)

Prachi Tehlan and Rohit Saroha

दीया और बाती हम सीरियल की आरजू राठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यानी प्राची तेहलान ने रोहित सरोहा संग सात फेरे लिए थे. प्राची ने दिल्‍ली के बिजनेसमैन और वाइल्डलाइफ संरक्षणवादी रोहित सरोहा को अपने जीवन साथी के रूप में चुना है. अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए प्राची ने कैप्शन में लिखा था, “7.8.2020, मेरी शादी की तारीख.”

अक्षिता गांधी और ताहिर शब्बीर(Akshita gandhi and Taher shabbir)

Akshita gandhi and Taher shabbir

ताहिर शब्बीर ने अक्षिता गांधी से 5 अक्टूबर 2020 को शादी रचाई थी. ताहिर शब्बीर ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. ताहिर एक एक्टर है वही अक्षिता एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट और यंग बिज़नेस लीडर है.

Aakanksha Sharma

Share
Published by
Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago