पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच बुरी खबरों के साथ साथ कुछ अच्छी खबरे भी देखने को मिली है. टेलीविज़न के कई सेलेब्स इस महामारी के काल में शादी के पवित्र बंधन में बंधे है. तो आइए आज जानते है की कौन कौन से टीवी सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल है.
टेलीविज़न के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज की. कोरोना महामारी के चलते दोनों ने कोर्ट मैरिज करी, खबर है कि दोनों अगले साल पूरे रीति रिवाज के साथ जून 2021 में वेडिंग कर सकते है. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों कपल के घर में शादी का छोटा छोटा सा फॅमिली फंक्शन हुआ था.
पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज मिर्ज़ापुर2 में रॉबिन का किरदार निभाने वाले प्रियांशु पैन्यूली ने भी 26 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ सात फेरे लिए. दोनों ने देहरादून में शादी करी थी.
वही टीवी के पॉपुलर सीरियल सुहानी सी एक लड़की फेम एक्ट्रेस राजश्री ने अपने ऑनस्क्रीन भाई और ऑफ स्क्रीन बॉयफ्रेंड से दूसरी शादी करी. 20 नवंबर को इस कपल ने पारंपरिक रीति रिवाज से ग्वालियर मे सात फेरे लिए थे.
बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी सना खान ने बॉलीवुड छोड़ कर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था. वही उसके बाद सना ने शादी कर अपने फैंस को दोबारा हैरान कर दिया था. सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी रचा ली है. वही सना खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. सना ने अनस संग अपनी शादी की फोटो शेयर की है खबर है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को किया था.
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर भी लिस्ट में शामिल है नीति ने आर्मी ऑफ़िसर परीक्षित बावा के साथ शादी करी है.. नीति और परीक्षित ने 13 अगस्त को एक पारिवारिक समारोह में शादी की है. शादी से पहले दोनों लम्बे समय तक रिलेशनशिप में थे. नीति ने अपनी शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है “मिस से मिसेज होने की मेरी यात्रा पूरी हुई. अपने सभी शुभचिंतकों को मैं बताना चाहती हूं कि मैंने परीक्षित के साथ 13 अगस्त को शादी कर ली। एक छोटे, शांत और निजी समारोह में हमारी कोविड वेडिंग हुई, जिसमें हमारे माता-पिता शामिल हुए.
टीवी के सीरियल ससुराल सिमर का एक्टर मनीष रायसिंघन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता चौहान से कोरोना महामारी के चलते बड़े ही सिंपल तरीके से 30 जून को फेरे लिए थे. दोनों ने मुंबई के गुरद्वारे में शादी करी थी इस शादी में सिर्फ 5-6 लोग ही शामिल हुए थे.
टेलीविज़न के खूबसूरत कपल में से एक पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 15 अप्रैल को शादी रचाई थी. यह कपल ग्रैंड वेडिंग करना चाहता था पर कोरोना के चलते दोनों ने सिंपल तरह ही शादी करी. अपनी शादी की जानकारी पूजा ने एक पिक्चर शेयर करते हुए दी साथ ही बताया की ‘आज हमारी शादी होनी थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखने हुए हमने सभी सेरेमनी कैंसल कर दी है. हमने एक महीने पहले शादी रजिस्टर करवाई थी और इस तरह अब हम शादीशुदा हैं. साथ ही आपको बतादें कि पूजा और कुणाल का बेबी भी हो चुका है.
टेलीविज़न एक्टर अंकित शाह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सिंगर आशिमा नायर से 30 जून को शादी की थी. 15 अगस्त 2019 को अंकित और आशिमा ने सगाई की थी. वही इस कपल ने जून 2020 मे ग्रांड वेडिंग प्लान की थी लेकिन महामारी की वजह से दोनों ने तय डेट पर आर्य समाज मंदिर में शादी की और शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे.
कॉमेडियन-अभिनेता बलराज स्याल जो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ के फाइनलिस्ट भी थे. बलराज ने अपनी गर्लफ्रेंड दीप्ती तुली से जालंधर में गुपचुप तरीके से शादी कर थी और फोटो शेयर कर ये खबर सबके साथ शेयर की थी. बलराज और दीप्ति पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने 7 अगस्त को परिवार के 30 लोगो की मौजूदगी में जलंधर, पंजाब में शादी की थी.
दीया और बाती हम सीरियल की आरजू राठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यानी प्राची तेहलान ने रोहित सरोहा संग सात फेरे लिए थे. प्राची ने दिल्ली के बिजनेसमैन और वाइल्डलाइफ संरक्षणवादी रोहित सरोहा को अपने जीवन साथी के रूप में चुना है. अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए प्राची ने कैप्शन में लिखा था, “7.8.2020, मेरी शादी की तारीख.”
ताहिर शब्बीर ने अक्षिता गांधी से 5 अक्टूबर 2020 को शादी रचाई थी. ताहिर शब्बीर ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. ताहिर एक एक्टर है वही अक्षिता एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट और यंग बिज़नेस लीडर है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…