टेलीविज़न के पर्दे पर पहले 30 40 उम्र की एक्ट्रेस को लीड रोल एक्टर एक्ट्रेस की माँ का रोल दे दिया जाता था, लेकिन अब समय बदल रहा है छोटे पर्दे में काफी बड़ा बदलाव आया है. बीते कुछ दिनों में ऐसे कई सीरियल्स आए हैं, जिसमें लीड रोल किसी कम उम्र की एक्ट्रेस ने नहीं बल्कि चालीस की उम्र पार माँए है. इन शो में वह एक पत्नी और जवान बच्चों की मां बेशक है, लेकिन इस कहानी की हिरोइन भी वह खुद है.
स्टार प्लस शो अनुपमा एक 40 उम्र की माँ के इर्द गिर्द घूमती कहानी पर आधारित है. इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली है. वही इस शो को बनाते हुए इस शो के प्रड्यूसर राजन शाही काफी टेंशन में भी कि यह शो दर्शको के दिल को छू पायेगा भी या नहीं. लेकिन यह शो कई बार रेटिंग्स में टॉप कर चूका है. इस हफ्ते भी पहले नंबर पर रहना वाला टीवी शो रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर ‘अनुपमा’ है.
वही एक और मां की कहानी पर आधारित शो शादी मुबारक जिसकी लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर 38 साल की है. वही इस शो में माँ का रोल निभाती राजश्री बेटे-बहू की अवहेलना के बाद बतौर वेडिंग प्लानर अपनी एक नई पहचान बनाती है. कई उम्र की होने के बाद भी लोग इन एक्ट्रेस और स्टोरी को पसंद करते है. वही राजश्री ठाकुर को रति पांडे से रेप्लस कर दिया गया है. रति पांडे भी 38 साल की है.
वही सोनी टीवी का नया टीवी शो इंडियावाली मां भी 43 साल की सुचिता त्रिवेदी के इर्द-गिर्द बनाई गयी है. ‘इंडिया वाली मां, ऐसी मां की प्यारी और अपनी-सी लगने वाली कहानी है, जो कभी अपने बेटे का साथ नहीं छोड़ती, भले ही उसके बेटे को ये लगे कि उसे अपनी मां की जरूरत ना हो. टीवी पर इस शो को भी काफी पसंद किया जाता है. वही इतने सालो से सुचिता त्रिवेदी को कई रोल मिल रहे थे लेकिन उन्होंने ये शो चुना क्यूंकि इस शो में माँ के रोल में होने के बावजूद वो लीड एक्ट्रेस है.
सोनी टीवी के सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ की कहानी एक बेटी अंजलि तिवारी की है, जो अपने सिंगल पिता के लिए एक जीवन साथी ढूंढ रही है और चाहती हैं कि वो फिर से शादी करें. ताकि उसके पिता अपनी जिंदगी की एक नए सिरे से शुरुआत करें. इस शो में वरुण बडोला(46) सिंगल पेरेंट के रूप में नजर आये, वही श्वेता तिवारी(40) वरुण बडोला के ऑपोज़िट नजर आई. श्वेता तिवारी आज भी स्क्रीन पर उतनी ही ग्रेसफुल लगती है जितने वो 20 साल पहले कसौटी ज़िन्दगी की के टाइम लगती थी.
इस शो की लीड एक्ट्रेस जूही परमार है. शो में जूही सास का किरदार निभा रही हैं.इस शो में जूही की बहू माँ बन पाने में सक्षम नहीं होती तो उसके लिए जूही एक बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है. इस शो की विचारधारा बहुत चुनौतीपूर्ण है साथ ही यह शो ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है. वही जूही परमार ने कहा कि मैं 21 साल से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और मुझे ख़ुशी है की आज भी मुझे इस तरह की लीड भूमिकाएं दी जा रही हैं.
वही मोना सिंह, गुरमीत, साक्षी तंवर जैसे 40 से ऊपर उम्र की एक्ट्रेस अभी भी टीवी शो और वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आ रही है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…