कलर्स का सबसे फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ एक बार फिर दर्शको के बीच आने को तैयार है। शो के कई प्रोमो रिलीज़ किये जा चुके है जिसमे पुराने सीजन के कंटेस्टेंट नजर आ रहे है। इसी के साथ ‘बिग बॉस 14’ के लिए कंटेस्टेंट के नामो की अटकले लगाई जा रही है।
बिग बॉस में जाने के लिए जिन स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें से एक नाम ‘उतरन’ एक्ट्रेस टीना दत्ता का भी है। टीना के नाम पर कई दिनों से चर्चा चल रही थी लेकिन इन खबरों से परेशान हो कर टीना ने खुद अपने ‘बिग बॉस 14’ में जाने की बात को लेकर खबरों से पर्दा उठाया है।
टीना ने बिग बॉस के प्रति प्यार जाहिर करते हुए उन्हें एक लव लेटर लिखा जिसमे टीना लिखती है “प्रिय बिग बॉस… आपको पता है ना कि आपसे कितना प्यार किया जाता है? अब मैं वो कह रही हूं, जो मैंने कभी नहीं कहा- हे भगवान!!! जब से आपके और मेरे बीच इस ख़्याली रिश्ते की अफवाह उड़ी है, तब से मेरा फोन लगातार बज रहा है। मुझे उस लड़की जैसा महसूस हो रहा है, जो अभी-अभी इंगेज्ड हुई हो। मुझे मीडिया से कॉल आ रहे हैं, हमारे बारे में हेडलाइंस चल रही हैं और बहुत उत्सुकता है। मैं सोच रही हूं ये खिचड़ी पकी कैसे? मेरे प्रिय…मैं तुमसे प्यार करती हूं, लेकिन एक ऑडियंस की तरह, न की कंटेस्टेंट की तरह। प्यार टीना दत्ता’।
टीना के इस पोस्ट से अब ये बात को कन्फर्म हो गई कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन रही है। लेकिन बिग बॉस के ऑफर को ठुकराने का यह अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
कोलकाता की रहने वाली टीना दत्ता नें अपने करियर की शुरुआत बांग्ला शोज से की थीं। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कोई आने को है’ सीरियल से हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन टीना को सही पहचान लोकप्रिय शो ‘उतरन’ से मिली। टीना ने कई रियलिटी शो में काम किया उन्हीं में से एक खतरों के खिलाड़ी भी था।इसके बाद टीना दत्ता ने एकता कपूर के सीरियल डायन में काम करती नजर आई।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…