कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जारहा है. इस वायरस की वजह से लाखों की जान चली गई है. इन मौतों में देश की कई महान हस्तियां भी शामिल हैं. बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री भी कोरोना की चपेट में है. वही खबर आ रही है कि स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबो का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर भी कोरोना की चपेट में आ गयी है और इस वायरस से अपनी ज़िंदगी की जंग लड़ रही है.
दिव्या भटनागर का कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब है और वो काफी सीरियस है. दिव्या अभी वेंटिलेटर पर हैं कोरोना से जंग लड़ रही है. दिव्या ने एक वीडियो कॉल से स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं. वही इस पिक में दिव्या को ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है लेकिन फिर भी दिव्या अस्पताल के बेड से मुस्कुरा रही हैं.
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘ हैलो मेरे इंस्टाग्राम परिवार. मेरे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करो. आई लव यू ऑल.’ एक्ट्रेस ऑक्सीजन मास्क लगा होने के बाद भी अस्पताल के बेड से मुस्कुरा रही हैं.
वही दिव्या की माँ ने ईटाइम्स से बात करी साथ ही बताया कि: ‘पिछले छह दिनों से दिव्या को बुखार था. वह बहुत असहज महसूस कर रही थी. मैं दिल्ली से वापस आई और ऑक्सीमीटर लेकर गईं. हमने उसके ऑक्सीजन लेवल चेक किए, जो 71 पर आ गए थे. वह अभी वेंटिलेटर पर है, उसका ऑक्सीजन लेवल अभी 84 है और उसकी हालत गंभीर है. रिपोर्ट्स आई हैं और कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.’ साथ ही दिव्या की माँ ने बताया की उनके बेटे ने प्रोडक्शन हाउस से आर्थिक मदद की बात करी है. दिव्या टीवी शो तेरा यार हूं मैं काम कर रही हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…