दुनिया में मां को खुदा के बाद दूसरा दर्जा दिया गया है। कहते हैं जब बच्चा जन्म लेता है तो वह पहला शब्द मां बोलता है। बच्चा मां से ही सब कुछ सीखता है। मां बच्चे के लिए एक शिक्षक भी होती है तो एक रक्षक भी होती है।लेकिन जब वही मां दर्शन छोड़कर बच्चों को प्रदर्शन सिखाए तो लोग सवाल उठाते है।ऐसा ही हुआ हमारी टीवी इंडस्ट्री की सेलेब्रिटी के साथ जिनके मां होकर बिकनी पहनने पर लोगों ने सवाल उठाया और उनको खरी खोटी सुनाई।इन एक्ट्रेसेस ने भी टोलर्स का मुंह तोड़ जवाब दिया।तो आइए जानते है इन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने ट्रोलर्स का मुंह बंद किया।
टीवी की कोमोलिका से पॉप्लुलैरिटी हासल कर चुकीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के लाखों दीवाने हैं। उर्वशी अपने ने बिकिनी में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था की ना जाने कितने समय से हमेशा महिलाओं को ही जज किया जाता रहा है. उन्हें क्या पहनना चाहिए, कैसा लगना चाहिए, कैसे पेश आना चाहिए. लेकिन मैंने हर बार सोसायटी के इस दबाव को नकारा. महिलाओं को अधिकार है मन मुताबिक कपड़े पहनने, कुछ भी करने का।
शुभांगी ने अपने बिकिनी अवतार में कहा था कि बीच पर आप मुझसे क्या पहनने की उम्मीद करते हैं? यह जाहिर है कि मैं वहां साड़ी या सलवार कमीज तो पहन नहीं सकती. मैं खुद में फिट महसूस करती हूं और स्विमसूट पहन सकती हूं. मुझे अपनी फोटो पोस्ट करने का कोई पछतावा नहीं है. मुझे यह पसंद आई और मैंने इसे पोस्ट किया. मेरे पति ने यह फोटो खींचा था. शुभांगी ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं भद्दी या अश्लील दिख रही हूं. लोग मुझसे हर समय अंगूरी भाभी के ही कपड़ों में रहने की उम्मीद करते हैं. अक्सर मुझे वेस्टर्न कपड़ों में देखकर वह चौंक जाते हैं. लोगों को यह समझना चाहिए कि मैं जो किरदार पर्दे पर निभाती हूं, उससे अलग हूं
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। चाहत अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत फोटोज के चलते खबरों में भी रहती हैं। साल 2018 में उन्होंने अपने पति पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तलाक केस फाइल किया। और उनके पति से तलाक ले लिया।चाहत अब सिंगल मदर है और अपने बच्चों की परवरिश कर रही है। चाहत को अक्सर ट्रोल करते रहते है।
42 साल की श्वेता तिवारी अक्सर ही अपने लुक की वजह से चर्चा में आ जाती हैं. उनकी खूबसूरती के आगे तो ये उम्र तो बस एक नंबर भर है. उनका बोल्ड अंदाज काफी चर्चा में बना रहता है. श्वेता तिवारी पिंक कलर के स्विमसूट से पानी में बोल्डनेस से आज लगा दी थी। इसमें उनका लुक तो बस देखते ही बन रहा था। लोगों ने इस लूक को देखकर काफी ट्रोल किया।एक ने नसीहत देते हुए लिखा, ‘बाल बच्चे बड़े हो गए हैं श्वेता जी कुछ तो शर्म करो अपनी बॉडा दिखा रही हो गलत बात है बेटी को समझाओ वो भी गंदी पिक पोस्ट करती है’. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे थे.
पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री छवि मित्तल को लोग अक्सर ट्रोल करते रहते है।छवि मित्तल उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हैं और कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। छवि मित्तल ने कई महीनों पहले एक यूजर के अजीब से सवाल का मुंहतोड़ जवाब दिया था और उसे काफी अच्छे से बताया था कि ब्रेस्ट कैंसर में क्या होता है। लोग उनके बिकनी पहनने पर उनको ट्रोल करते है।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी इंडस्ट्री का वो पॉपुलर कपल है जो अक्सर अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहता है। देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें शेयर की थी।जिसको लेकर लोगों ने उनके ऊपर तरह- तरह के कॉमेंट किए।
अभिनेत्री श्वेता साल्वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब सोशल मीडिया यूजर्स को उनका पोस्ट पसंद नहीं आया है, और वह इन यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। श्वेता ने ट्रोलिंग के बारे में कहा था की जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते, उनके पास एक ऑप्शन है कि वो ऐक्ट्रेस को अनफॉलो कर लें।
टीवी सीरियल अभिनेत्री संजीदा शेख कुछ वक्त पहले ही अपने पति आमिर अली से तलाक लेने की वजहों से सुर्खियों में थीं। टीवी इंडस्ट्री के इस चर्चित स्टार कपल के अलग होने की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। तलाक के बाद अदाकारा संजीदा शेख अपनी बेटी संग जिंदगी बिता रही हैं। अदाकारा संजीदा शेख ने अपनी बेटी के साथ सागर किनारे खेलते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें उन्हें बिकिनी में देख इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए। अदाकारा की ये तस्वीरें अब इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी।बेटी संग बिकिनी लुक शेयर करने पर इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा अदाकारा पर फूट पड़ा और लोगों ने जमकर उनको खरी खोटी सुनाई।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…