‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। TRP चार्ट के टॉप पर यह शो लगातार अपनी जगह बनाये हुए है।शो के ट्विस्ट एंड टर्न्स लम्बे समय से ऑडियंस को बांधे रखने में कामयाब रहा है।
लेकिन हाल ही में शो के प्रोडूसर राजन शाही की एक पोस्ट ने ‘ये रिश्ता’ के फंस के बीच खलबली मचा दी है। दरअसल टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही ने गुरुवार को एक पोस्ट किया. उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है. दरअसल, राजन शाही ने शो का नाम ना लेते हुए कहा कि वो फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा लीप लाने वाले है। उनके इस पोस्ट ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस काफी नाराज हैं।
दरअसल, शो में अगर जेनरेशन लीप आएगा तो कार्तिक और नायरा शो से बाहर हो सकते हैं. इससे फैंस खुश नहीं है. फैंस लीड रोल में कार्तिक और नायरा को देखना चाहते हैं।
राजन शाही ने अपनी पोस्ट में लिखा- फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा आने वाला है। कोई भी शो से बड़ा नहीं है। एक बोल्ड डिसीजन लेने का समय आ चुका है। अब फरवरी, 2020 से फ्रेश टीम के साथ शो आगे बढ़ेगा। मैं अपनी पुरानी गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहता। कैमरे के पीछे की अपनी टीम को फरवरी में होने वाली इस नई शुरुआत के लिए बेस्ट ऑफ लक. मेरी पसंदीदा जोड़ी की नई पीढ़ी…”
शो के लीप को लेकर फैंस अपनी नाराजगी जताते हुए राजन शाही की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हे एक यूजर ने लिखा ” हम यह शो नहीं देखेंगे अगर कायरा शिविन इस शो में नहीं होंगे । एक यूजर ने लिखा- आप सबसे बड़े शो में लीप लाना चाहते हैं, ये बात तो ठीक है, लेकिन अगर पता चला कि इसके चलते आपने कार्तिक और नायरा में से किसी शो से एग्जिट हुई तो देखना…दिल से कह रही हूं आपकी टाइटैनिक 100 प्रतिशत डूब जाएगी। एक यूजर ने लिखा- कार्तिक और नायरा शो की आत्मा हैं. अगर शो से उन्हें बाहर किया तो आपका शो आपको ही मुबारक हो, बिना कार्तिक और नायरा के ये शो अधूरा है।
अब देखना यह है की क्या सच में शो के मेकर्स यह रिश्ता क्या कहता है में ही लीप ला रहे है अगर ऐसा होता है तो शो की TRP पर बहुत असर पड़ने वाला है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…