मनाली को क्वीन ऑफ हिल्स भी कहा जाता है. ये कपल्स के लिए रोमांटिक समय गुजारने के लिए बेस्ट लोकेशन है.वहीं फरवरी के महीने में मनाली की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है. यहां आप पार्टनर के साथ तिब्बती मंदिर, मसूरी का लाल टिब्बा, शानदार सनसेट और कई एडवेंचर एक्टिविटीज ट्राई कर सकते हैं. फरवरी के महीने में आपको यहाँ बर्फ भी देखने को मिलेगी.
सिक्किम की खूबसूरत वादियों में अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करके आप इस पल को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. वैलेंटाइन वीक में आप पार्टनर के साथ रोमांटिक डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने के लिए सिक्किम एक बेहतरीन जगह है.फरवरी में, सिक्किम राज्य में 15-22 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहता है, जो छुट्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जबकि आप अभी भी सर्दियों में पहाड़ों पर होने वाली खूबसूरत बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.
मुन्नार केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। चाय के बागानों की मनमोहक भूमि, साहसिक वन्य जीवन, झरने और जलवायु के साथ मीलों तक फैली घुमावदार पहाड़ियाँ इस भव्य जगह की सुंदरता को और अधिक बढ़ा देती हैं। अपने पार्टनर के साथ हरे-भरे चाय के बागान और आसपास का रोमांटिक नजारा देखना आपके सफर को खास बना सकता है।
हिल स्टेशनों की रानी के नाम से मशहूर ऊटी कपल्स के लिए सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन मानी जाती है। इसके समृद्ध और प्रभावशाली परिदृश्य, पहाड़ों के रोमांटिक दृश्य, भव्य झरने और शांत झीलें, आपके प्यार के साथ यात्रा करने के लिए एक बेस्ट यात्रा हैं। वहीं फरवरी में यहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है।
मेघालय की रोमांटिक सैर कपल्स के लिए एक सुन्दर स्थान है। मेघालय गिरते झरनों और नदियों के लिए असाधारण रूप से प्रसिद्ध, पहाड़ियों और झीलों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य, आपकी यात्रा में आकर्षण जोड़ देगा।
वैलेंटाइन वीक को शाही अंदाज में मनाने के लिए आप फरवरी में उदयपुर का रुख कर सकते हैं। आलीशान महलों और ऐतिहासिक स्मारकों को देखने के साथ-साथ, आप रेगिस्तानी सफारी भी कर सकते है साथ ही स्थानीय बाजारों में खरीदारी करके अपनी यात्रा का पूरा आनंद ले सकते हैं। ऐसे में झीलों का शहर उदयपुर आपके लिए बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है. यहां आप एतिहासिक इमारतों के साथ-साथ राजपुताना शान और शाही पकवान का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…