कसोल जंगली पहाड़ों से सजी और पार्वती नदी के किनारे एक खुबसूरत जगह है, जिसे भारत का इजराइल कहा जाता है।देश विदेश से लांखो पर्यटक घूमने आते है। कहने को तो ये हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है जिसे आप महज आधे घंटे में घूम लेंगे, लेकिन यहां शहरों की तरह ही सारी सुविधाएं मिलेंगी। पार्वती नदी के किनारे बसा ये गांव वैसे तो बहुत यूनीक है, लेकिन आपको शायद इसके बारे में कुछ खास बातें न पता हों। आइए आपको बताते हैं क्यों खास है कासोल
जिसे अभी हम हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध गांवों में से एक मान रहे हैं वो असल में सिर्फ एक बस स्टॉप हुआ करता था। करीब एक दशक पहले यहां लोगों का बसना शुरू हुआ और 2014 के बाद से यहां ट्रेकिंग के शौकीन लोगों का आना और विदेशी टूरिस्ट का जमना शुरू हुआ।कसोल में एक ब्रिज है जिसकी वजह से ये ओल्ड कसोल और न्यू कसोल में डिवाइडेड है।कसोल में सबसे ज्यादा इजराइली टूरिस्ट आते हैं। यहां खाने में भी आपको इजराइली टच मिलेगा। यहां होटल, बुक शॉप और अन्य जगहों पर इजराइली टूरिस्ट का तांता लगा रहता है।
कसोल बेस्ट टूरिस्ट प्लेस माना जाता है,क्योंकि यहां पर आपको वो सभी चीजें एक साथ मिलेगा जो आपको अपनी लाइफ में चाइए।यहां आपको फैमिली वेकेशन वाली जगह से लेकर हनीमून डेस्टिनेशन तक सब मिल जायेंगे। आपको धार्मिक से लेकर प्राकृतिक वातावरण तक मिल जायेगा।चलिए आपको बताते है कसोल में घूमने लायक क्या क्या है।
अगर आप धार्मिक व्यक्ति हैं तो कसोल स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आपको जरूर पसंद आएगा. यहां पर एक कुंड है जिसमें हर मौसम में गर्म पानी आता है. इस कुंड को काफी पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से स्किन से संबंधित रोग और कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं.
पार्वती नदी कसोल की खास जगहों में से एक है. पार्वती नदी का साफ और क्रिस्टल क्लियर पानी आपको भी मंत्रमुग्ध कर सकता है. ऐसे में कसोल जाएं तो यहां जाना ना भूलें. हालांकि इस जगह पर आप कोई फन एक्टिविटीज नहीं कर सकते लेकिन आराम से बैठकर नदी को बहते हुए देखना और पानी की आवाज सुनना अपने आप में ही एक अलग अनुभव है.
अगर आप कसोल घूमने के लिए जा रहे हैं तो खीर गंगा पीक जाना बिल्कुल भी ना भूलें. अगर आप पहली बार कसोल जा रहे हैं तो भी यहां आपको जरूर जाना चाहिए. खीर गंगा पीक कसोल के कुछ आसान ट्रेक में से एक है. खीरगंगा को भगवान शिव के धरती के नाम से जाना जाता है. खीरगंगा ट्रेक के पीक पर पहुंचने के बाद आप यहां कैंपिंग भी कर सकते हैं. ये भी बेहद मजेदार अनुभव रहेगा.
समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तोश, तोश नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है. पार्वती घाटी के एक किनारे पर स्थित तोश कसोल में एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है. तोश जाने का सबसे सही समय सर्दियों में होता है।सर्दियों में यहां आकर आपको लगेगा जैसे आप स्वर्ग में आ गए हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…