भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुन सकते है ये खूबसूरत जगह, प्रियंका चोपड़ा से ईशा अंबानी तक यहाँ कर चुके है शादी

Destination Wedding Place

पिछले कुछ सालों से भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग काफी ट्रेंड में है. अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए लोगो से सेलेब्स तक सभी भारत की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश करते है. तो आइये आज हम आपको भारत की कुछ बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन जगहों के बारे में बताते है, जहां आप अपनी वेडिंग प्लान कर सकते है.

उदयपुर (Udaipur)

Udaipur
Udaipur is Beautiful Place For Destination Wedding In India

इंडिया में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर काफी पॉपुलर हो गया है. हम जब भी वेडिंग डेस्टिनेशन की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारी जुबान पर उदयपुर नाम आ ही जाता है. राजस्थान का ये रॉयल शहर शादी के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। यहां के खूबसूरत रिजोर्ट्स, रॉयल होटल्स, फोर्ट और हिस्टोरिकल हवेलियों में हर साल बड़ी-बड़ी शादियां होती हैं. वही कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुके है. खबरों की माने तो जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना और विक्की कौशल भी राजस्थान के सवाई माधोपुर की होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में शादी करने का प्लान कर रहे है.

कटरीना विक्की से पहले ईशा अंबानी का प्री वेडिंग कार्यक्रम उदयपुर के ऑबरॉय उदयविलास हॉटल में हुआ था , प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ उदयपुर के उम्मेद पैलेस में शादी की थी, रवीना टंडन ने उदयपुर के जग मंदिर पैलेस होटल में साथ फेरे लिए थे और नील नितिन मुकेश ने भी उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस रिसोर्ट एंड स्पा में शादी की थी. वही आपको बता दे कि सिर्फ इंडियन सेलेब्स ही नहीं बल्कि अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी भी राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग कर चुकी है. सिंगर कैटी पेरी ने रसेल ब्रांड से 23 अक्टूबर 2010 को राजस्थान के रणथंभौर टाइगर सेंचुरी के पास स्थित रिसॉर्ट Aman-i-Khas में ग्रैंड वेडिंग की थी.

गोवा (Goa)

Goa
Goa is Beautiful Place For Destination Wedding In India

भारत की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में गोवा भी टॉप नंबर पर है. अगर आप बीच साइड पर वेडिंग करना चाहते है तो गोवा इसलिए लिए बेस्ट ऑप्शन है. गोवा में फाइव स्टार होटल में वेडिंग थीम या फिर बीच के सामने भी वेडिंग डेकोरेशन किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा ने गोवा के बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.

हैदराबाद (Hyderabad)

Hyderabad
Hyderabad is Beautiful Place For Destination Wedding In India

हैदराबाद भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद खास जगह है यहां भी कई सुंदर और रॉयल महल है जहां पर रॉयल वेडिंग का आनंद लिया जा सकता है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी साल 2014 में आयुष शर्मा के साथ हुई थी ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी जो हैदराबाद के मशहूर महल फलकनुमा पैलेस में हुई थी.

आगरा (Agra)

Agra
Agra is Beautiful Place For Destination Wedding In India

आगरा भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. आगरा के ताजमहल को सच्चे प्यार का प्रतीक माना जाता है इसलिए रोमांटिक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये जगह भी बेहद खास मानी जाती है. आगरा में ऐसे कई होटल्स और रिजॉर्ट हैं, जहां से ताजमहल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. आगरा में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए मानसिंह पैलेस, ओबेरॉय अमरविलास बेस्ट ऑप्शन है, यहां से आप ताजमहल का खूबसूरत नज़ारा वेडिंग को बेहद खास बना देगा.

शिमला (Shimla)

Shimla
Shimla is Beautiful Place For Destination Wedding In India

वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भारत का शिमला भी बेस्ट ऑप्शन है. गर्मियों में शादी करने के लिए शिमला एकदम सही जगह है। यहां हर साल गर्मियों में कई शादियां होती हैं। शिमला में वेडिंग के लिए कई रिजॉर्ट और होटल्स मिल जाएंगे। रोमांटिक वेडिंग के लिए आप शिमला वुडविले रिजॉर्ट और रेडिसन होटल का ऑप्शन चुन सकते है, यह रिजॉर्ट्स शिमला के सबसे बेस्ट वेडिंग रिजॉर्ट्स में से एक हैं.

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie
Mussoorie is Beautiful Place For Destination Wedding In India

भारत में रोमांटिक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मसूरी भी बेस्ट ऑप्शन है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है. यहां कई खूबसूरत होटल और रिसॉर्ट्स है. मसूरी में वेडिंग को स्पेशल बनाने के लिए आप जेडब्ल्यू मैरियट वॉलनट ग्रोव रिसॉर्ट और स्पा को पिक कर सकते है।

Related posts