आप सभी ने ट्रेन से सफर किया होगा। कहते है आपको यदि सफर के रोमांचक अंदाज का लुफ्त उठाना है तो आप ट्रेन में जरूर सफ़र करें। आपको वहां तरह तरह के लोग मिलेंगे। उनसे आपकी दोस्ती हो जायेगी।आप उनके साथ बहुत सारी बातें करेंगे। ट्रेन में सफर के के दौरान ऐसी कई चीजें लोगों के सामने आती हैं, जिनके बारे में कई लोगों को नहीं पता नहीं होता है। जैसे कई बार जब आप स्टेशनों के नाम देखते हैं, तो उनके पीछे जंक्शन और सेंट्रल लिखा होता है। लोग सोच में पड़ जाते हैं कि इनका क्या मतलब होता है।इसी तरह कई जगह टर्मिनल और टर्मिनस लिखा होता है। जिसका लोगों को पता नहीं होता है, ये हैं क्या?तो आईए आज आपको बताते जंक्शन,सेंट्रल और C/T,X, और W/L ka मतलब
ट्रेन के रूट में पड़ने वाले कई स्टेशनों के नाम के पीछे आपने जंक्शन लिखा देखा होगा। अक्सर यह बड़े स्टेशन के नाम के पीछे होता है। अगर किसी स्टेशन के नाम के पीछे जंक्शन लिखा है, तो इसका मतलब है कि इस स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने के एक से अधिक रास्ते हैं। कोई ट्रेन एक रास्ते से आ रही है, तो वह दो रास्तों से जा सकती है। ऐसे स्टेशनों के पीछे ही जंक्शन लिखा होता है।
आपने कभी देखा होगा कि कुछ रेलवे स्टेशन के आखिर में सेन्ट्रल लिखा होता हैकिसी स्टेशन के आखिर में सेन्ट्रल लिखा हो, तो इसका मतलब है कि उस शहर में एक से अधिक रेलवे स्टेशन हैं। जिस स्टेशन के आखिर में सेंट्रल लिखा होता है, वह उस शहर का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होता है। इसके अलावा सेन्ट्रल से यह पता चलता है कि वह स्टेशन शहर में सबसे अधिक व्यस्त रेलवे स्टेशन है। इस समय भारत में कुल 5 सेन्ट्रल स्टेशन हैं।
आपने अक्सर रेलवे ट्रैक के किनारे यह बोर्ड देखा होगा। पीली प्लेट पर ब्लैक अक्षरों में लिखे C/T का मतलब है कि आगे सुरंग है, ड्राइवर सावधानी बरतें। यह सिग्नल आमतौर पर सुरंग से ठीक पहले होता है। नीचे जो आपको 30 नंबर दिख रहा है, वह ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड को दर्शाता है।
हर ट्रेन के आखिरी कोच पर X सिंबल बना होता है। यह ट्रेन सुपरवाइजर को सिग्नल देता है कि पूरी ट्रेन जा चुकी है। अगर सुपरवाइजर को आखिरी डिब्बे पर X नहीं दिखता तो इसका मतलब है डिब्बे अलग हुए हैं। आखिरी कोच में एक इलेक्ट्रिक लैंप भी लगा होता है।
W/L असल में व्हिसल इंडिकेटर बोर्ड है। पटरी के किनारे इस सिग्नल को देखकर ड्राइवर्स को पता चलता है कि अब सीटी बजानी है। W का मतलब व्हिसल है और W/L का मतलब ‘व्हिसल फॉर लेवल क्रॉसिंग’ यानी आगे एक अनमैन्ड क्रॉसिंग है। हिंदी में इसी सिग्नल को ‘सी/फा’ लिखते हैं। W/B सिग्नल का मतलब आगे पुल है और सीटी बजाना
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…