Travel

दुनियां में सिर्फ इन लोगों को कहीं घूमने में नहीं लगता वीजा पासपोर्ट

दोस्तों यदि आप इंडिया से हैं और आपको दूसरे देश में जाना है तो आपको इसके लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।ऐसे ही दुनिया के हर व्यक्ति को अपने देश से दूसरे देश में सफर करने के लिए भेजा या पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है।बिना पासपोर्ट और वीजा के वह कहीं नहीं जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो बिना वीजा और पासपोर्ट के एक देश से दूसरे देश जा सकते हैं भले ही इन लोगों की संख्या कम है लेकिन यह दुनिया के बहुत ही पावरफुल लोग हैं चलिए जानते हैं ऐसे लोगों के बारे में जिन्हें दूसरे देश जाने में किसी भी वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है।

तीन लोगों के पास है ये अधिकार(Three people have this right)

बिना वीजा और पासपोर्ट के एक देश से दूसरे देश जा सकते हैं

वो तीन लोग है जिन्हें दुनिया में कहीं भी जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत ही नहीं होती. ये खास लोग हैं ब्रिटेन के किंग और जापान के राजा और रानी।चार्ल्स के राजा बनने से पहले ये विशेषाधिकार क्वीन एलिजाबेथ के पास था।

जब चार्ल्स ब्रिटेन के किंग बने(King charles)

ब्रिटेन के किंग दुनियां में कही भी बिना वीजा पासपोर्ट के आ सकते हैं

जैसे ही चार्ल्स ब्रिटेन के किंग बने, तभी उनके सेक्रेटरी ने अपने देश के विदेश मंत्रालय के जरिए सभी देशों के पास ये दस्तावेजी संदेश भेजा कि अब ब्रिटेन के किंग चार्ल्स हैं लिहाजा उन्हें कहीं भी पूरे सम्मान के साथ आने – जाने की अनुमति दी जाए. इसमें कोई रोकटोक नहीं हो।साथ ही उनके प्रोटोकॉल का भी खास ख्याल रखा जाए।वैसे ब्रिटेन के किंग को जहां ये अधिकार हासिल है, वहीं उनकी पत्नी को ये अधिकार नहीं है. उन्हें अपने साथ दूसरे देश जाने की स्थिति में डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना होता है।

जापान के राजा और रानी(King and Queen)

जापान के राजा और रानी कही भी बिना वीजा पासपोर्ट के जा सकते हैं

अब जानते हैं कि जापान के सम्राट और सम्राज्ञी को ये विशेषाधिकार क्यों मिला है।फिलहाल जापान के सम्राट नारूहितो हैं जबकि उनकी पत्नी मसाको ओवादा जापान की सम्राज्ञी हैं. उन्होंने अपने पिता अकीहितो के सम्राट का पद छोड़ने के बाद ये पद संभाला है. जब तक उनके पिता जापान के सम्राट थे तब तक उन्हें और उनकी पत्नी को पासपोर्ट रखने की जरूरत नहीं थी लेकिन अब उन्हें विदेश जाने की स्थिति में डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना होगा।88 वर्षीय अकीहितो वर्ष 2019 तक जापान के सम्राट रहे, उसके बाद उन्होंने सम्राट के पद से रिटायर होने का फैसला किया।जापान के डिप्लोमेटिक रिकॉर्ड बताते हैं कि वहां के विदेश मंत्रालय ने अपने सम्राट और सम्राज्ञी के लिए ये खास व्यवस्था 1971 से शुरू की कि जब जापान के सम्राट और सम्राज्ञी विदेश जाएंगे तो उन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी.जापान में विदेश मंत्रालय ने ये व्यवस्था करने के पहले पर्याप्त चिंतन मनन और चर्चा की।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए(Prime minister and president)

दुनिया के सभी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जब एक से दूसरे देश जाते हैं

दुनिया के सभी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जब एक से दूसरे देश जाते हैं तो उन्हें पासपोर्ट रखना होता है बस उनके पासपोर्ट डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होते हैं, लेकिन उन्हें मेजबान देश द्वारा पूरा प्रिविलेज दिया जाता है. उन्हें खुद भौतिक तौर पर आप्रवासन विभाग के अधिकारियों के सामने पेश नहीं होना पड़ता और सुरक्षा जांच और अन्य प्रक्रियाओं से भी वह मुक्त रहते हैं. भारत में ये दर्जा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति को हासिल है.

दुनिया में तीन तरह के लोग जिन्हे किसी भी देश में एंट्री के लिए नहीं लगता वीजा या पासपोर्ट
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

2024 में गणेश जी ये आरती करने से होगी मनोकामनाएं पूरी

भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देवता माना जाता है.किसी भी शुभ मांगलिक कार्य करने से…

19 घंटे ago

गनेश पूजा के दौरान न करें ये गलतियां

देशभर में आज गणेश चतुर्थी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है और जगह-जगह पर…

20 घंटे ago

जैन धर्म में ऋषि पंचमी अलग क्यों मनाई जाती है ?

जैन धर्म में ऋषि पंचमी बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है, क्योंकि इस दिन जैन…

20 घंटे ago

Rishi Panchami Vrat 2024: ऋषि पंचमी व्रत, जानें पूजा विधि, महत्व और कथा

हिन्दू धर्म में ऋषि पंचमी का व्रत सप्तऋषियों की पूजा करने के लिए हर साल…

21 घंटे ago

क्या है जैन धर्म के अनुसार रोट तीज व्रत की पौराणिक कथा ?

एक समय विपुलाचल पर श्री वर्धमान स्वामी समवशरण सहित पधारे। तब राजा श्रेणिक ने नमस्कार…

2 दिन ago

बची हुई रोटी का टेस्टी नाश्ता रेसिपी

Leftover Roti Nashta Recipe (बची हुई रोटी का नाश्ता) सामग्री - 3 कच्चे केले ,1/2…

7 दिन ago