बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई थीं।अमृता ने अरहान पर उन्हें धोका देने और ठगने के कई आरोप लगाए थे।अब खबर आई है की अमृता को मुंबई पुलिस ने गोरेगांव ईस्ट के एक 5 स्टार होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पुलिस रेड में अमृता के साथ स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस ऋचा सिंह को भी अरेस्ट किया गया है।
पुलिस ने सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिलने पर पर आधी रात को गोरेगांव स्थित वेस्टइन होटल पर छापा मारा था । इस बारे में डिंडोशी पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कांबले ने जानकारी दी की जिन दोनों एक्ट्रेसेज को पकड़ा गया वो दोनों सेक्स रैकेट का हिस्सा हैं। दोनों ही एक्ट्रेसेज को सेक्शन 370 (3), आईपीसी 34 और सेक्शंस 4,5 (अनैतिक तस्करी अधिनियम की रोकथाम) के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दो एस्कॉर्ट्स को भी पकड़ा है जो अमृता और ऋचा के साथ कोऑर्डिनेट कर रही थीं, जो कि होटल के आसपास के इलाकों में । जब अमृता को रेड के बारे में पता चला, तो उसने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया।
अमृता के मुताबिक वह 5 स्टार होटल में जिस पार्टी में गयी थी वह एक नार्मल पार्टी थी उन्हें फसाया जा रहा है और उन्हें फ़साने की साजिश उनके एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने रची है।
आपको बता दे अमृता ने अरहान के बारे में कहा था, ‘अरहान पांच साल तक मेरे साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। वो धोखेबाज है इसलिए मैंने उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया था।’ अमृता ने ये भी बताया कि उन्होंने दो साल पहले अरहान को एक लाख रुपये दिए थे। उस वक्त अरहान ‘बढ़ो बहू’ सीरियल में काम कर रहे थे। अरहान ने उनके पैसे अभी तक नहीं लौटाए।अमृता ने अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।अमृता ने कहा था की वो अरहान से पैसे ले कर रहेगी और साबुत के तौर पर उनके पास CCTV फुटेज भी है ।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…