टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर ने मंगेतर परीक्षित बावा के साथ शादी कर ली। नीति और परीक्षित ने 13 अगस्त को एक पारिवारिक समारोह में शादी की है। परीक्षित एक आर्मी ऑफ़िसर हैं और शादी से पहले दोनों 2 रिलेशनशिप में थे ।
नीति ने अपनी शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है “मिस से मिसेज होने की मेरी यात्रा पूरी हुई। अपने सभी शुभचिंतकों को मैं बताना चाहती हूं कि मैंने परीक्षित के साथ 13 अगस्त को शादी कर ली। एक छोटे, शांत और निजी समारोह में हमारी कोविड वेडिंग हुई, जिसमें हमारे माता-पिता शामिल हुए।
अब मैं ज़ोर से कह सकती हूं- हैलो, हस्बैंड। 2020 में अपनी निजी ख़ुशियां हासिल कर रही हूं। यह सब बताने में इसलिए देरी हो गयी, क्योंकि हम लोग सोच रहे थे कि कोविड पैनडेमिक ख़त्म होने पर हम इसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन अब बेहतर 2021 के लिए उम्मीद कर रहे हैं।
नीति ने इंटरव्यू में बताया की – हम लोग अक्टूबर के अंत में शादी की तैयारी कर रहे थे। मगर, कोविड-19 की वजह से और यह जानने के बाद कि यह सब जल्दी ठीक नहीं होगा, हमने शादी जल्दी करने का फ़ैसला किया। हमने अपनी इंगेजमेंट वाली तारीख़ पर ही शादी कर ली। हालांकि, यह उतना अच्छा नहीं था, क्योंकि हमारी दोनों बहनें शादी में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन जब हालात सुधर जाएंगे, तो हम सबके साथ एंजॉय करेंगे
नीति और परीक्षित की शादी गुड़गांव के एक गुरुद्वारे में हुई, जिसमें दोनों के माता-पिता और परिवार के नज़दीक़ी सदस्य शामिल हुए।
नीति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो साल 2009 में उन्होंने ‘प्यार का बंधन’ से डेब्यू किया था। नीति फिर ‘कैसी ये यारियां’, ‘गुलाम’ में काम किया था। नीति लास्ट टाइम शो इश्कबाज में नजर आई थीं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…