टीवी सीरियल्स से लेकर कई म्यूजिक वीडियो और पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी सरगुन मेहता ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खुशी के मौके पर पति रवि दुबे ने शरगुन मेहता को रात 12 बजे सरप्राइज दिया। दरअसल शरगुन इन दिनों काम के सिलसिले में पंजाब गई हुई है रवि शरगुन को सरप्राइज देने और स्पेशल डे को साथ में सेलिब्रेट करने के लिए पंजाब पहुंचे।
रवि ने इस प्यारे से बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है और शरगुन के लिए प्यार भरा मेस्सगे भी लिखा है।लिखा है कि, ‘किसी की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है। मुझे लगता है कि किसी-किसी इंसान को भगवान सुपरपॉवर के साथ भेजते है। तुमने कई लोगों की जिंदगी में खुशियां बिखेरी है। तुम्हारे पास सुपर पॉवर है सरगुन…। मैं सच मेें नहीं बता सकता हूं कि तुम मेरे लिए कितना मायने रखती हो। तुम्हारी बच्चों जैसी मुस्कान देखकर ही मैं जीता हूं। जन्मदिन मुबारक को गुनगुन…आई लव यू मेरी छोटी…। इस साल दुनिया जान जाएगी कि तुम सिर्फ मेरी रानी नहीं हो बल्कि तुम रानी हो।’
सरगुन और रवि के दोस्त ऋत्विक धनजानी ने जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘ये फोटो तेरे बारे में परफेक्ट बताता है सरगुनिया…छोटी हमेशा ऐसे छोटी रहियो खबरदार जो बड़ी हुई…प्यार करती तुझसे सारी दुनिया…हैप्पी बर्थडे सरगुनिया….’
शरगुन मेहता और रवि दुबे की पहली मुलाकात साल 2009 में ’12/24 करोलबाग’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में सरगुन मेहता और रवि दुबे ने अहम भूमिका अदा की थी और सीरियल की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। दोनों ने साथ में नच बलिये में भी हिस्सा लिया था। ‘नच बलिए 5’ के मंच पर रवि ने सरगुन को शादी के लिए प्रपोज किया था और साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…