मिस दिवा यूनिवर्स 2019 के विनर्स का ऐलान 26 सितम्बर को मुंबई के रॉकी स्टार कॉकटेल बार लाउंज में किया गया ।इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बतौर गेस्ट बन कर पहुंची थी ।
प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट ने वर्तिका सिंह को मिस दिवा यूनिवर्स 2019, शेफाली सूद को मिस दिवा सुपरनैशनल 2019 और वरुण वर्मा को मिस्टर इंडिया सुपरनेशनल 2019 घोषित किया।
पिछले साल की विनर नेहल चुडासमा ने Miss Diva Universe 2019 जितने वाली वर्तिका सिंह को अपना क्राउन दिया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली उत्तर प्रदेश की लखनऊ की वर्तिका सिंह अब इस साल के अंत में विश्व की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वर्तिका का जन्म 13 अक्टूबर 1993 को उत्तेर प्रदेश के लखनऊ में हुआ लेकिन उन्होंने अपना बचपन मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बिताया। वर्तिका ने आईटी कॉलेज और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढाई की है और पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स की डिग्री ली है ।
वर्तिका ने मिस दिवा 2014 प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्होंने मिस फोटोजेनिक के लिए विशेष पुरस्कार जीता और बाद में टॉप 7 में स्थान बनाया, लेकिन क्राउन हासिल करने में असफल रहीं।
2015 में, उसने फेमिना मिस इंडिया के 52 वें संस्करण में भाग लिया और उसे फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2015 का ताज जीता ।उसने बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और सेकंड रनर उप रही थी ।वर्तिका ने बेस्ट सोशल मीडिया अवार्ड जीता और मिस पॉपुलर वोट के टॉप 10 का हिस्सा बनी और बेस्ट नेशनल कास्टूम सब कांटेस्ट में टॉप 20 में रही ।
2016 में, उनका इंटरव्यू और लिंगेरिअ फोटोशूट को GQ के पॉपुलर मेंस मैगज़ीन के भारत संस्करण में प्रकाशित किया गया था। जीक्यू इंडिया ने उन्हें 2016 की सबसे हॉट महिलाओं की लिस्ट में भी स्थान दिया। 2017 में वर्तिका ने फेमस किंगफ़िशर कैलेंडर में जगह बनाई थी ।
2016 में, उनका इंटरव्यू और लिंगेरिअ फोटोशूट को GQ के पॉपुलर मेंस मैगज़ीन के भारत संस्करण में प्रकाशित किया गया था। जीक्यू इंडिया ने उन्हें 2016 की सबसे हॉट महिलाओं की लिस्ट में भी स्थान दिया। 2017 में वर्तिका ने फेमस किंगफ़िशर कैलेंडर में जगह बनाई थी ।
वर्तिका ने मॉडलिंग के साथ साथ समाज सेवा भी की है। विश्व बैंक के सहयोग से स्वास्थ्य आधारित सरकारी परियोजना में टेक्नीकल एडवाइज़र के रूप में योगदान दिया है। महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य पर उनकी पहल के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है और वर्तिका ने डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह एक गैर-लाभकारी संगठन की एक्टिव मेंबर है और वॉयलेंटर के रूप में समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही है।
वह “मेरा लखनऊ” प्रोजेक्ट का चेहरा भी हैं और महात्मा गांधी की अहिंसा की विचारधारा में विश्वास करती हैं। वह प्योर ह्यूमन के नाम से अपना खुद का एनजीओ भी चलाती है , 2017 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल होने के अलावा, वर्तिका कई फैशन ब्रांड्स का चेहरा भी हैं।
2019 में, चूंकि कोई मिस दिवा प्रतियोगिता नहीं थी, इसलिए आर्गेनाइजेशन ने मिस यूनिवर्स और मिस सुपरनेशनल के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुना। मिसेज इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने वर्तिका को मिस दिवा यूनिवर्स 2019 के रूप में नियुक्त किया और अब वह मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…