थाईलैंड के राजा वाजीरालोंग्कोर्न ने अपने आधिकारिक राज्याभिषेक से कुछ दिन पहले, बुधवार को अपने निजी गार्ड बल के उप प्रमुख सुथिदा से शादी की और उन्हें महारानी की उपाधि दी।
उनकी शादी की यह खबर सबके लिए सरप्राइज थी। बुधवार को थाईलैंड के सरकारी टीवी चैलन पर इन दोनों की शादी समारोह को दिखाया गया. वीडियो में देखा गया कि शादी के दौरान किंग वाजीरालोंग्कोर्न रानी सुथिदा के सिर पर पवित्र जल डाल रहे थे. इसके बाद इन दोनों ने रजिस्टर में साइन किए।
2014 में, वाजीरालोंग्कोर्न ने थाई एयरवेज की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट सुथिदा तिदजई को अपनी बॉडीगार्ड यूनिट का डिप्टी कमांडर नियुक्त किया।राजा ने दिसंबर 2016 में सुथिदा को रॉयल थाई सेना में एक पूर्ण सेनापति बनाया।
इन दोनों के संबधों को लेकर विदेशी मीडिया में कई बार चर्चाएं भी हुई, लेकिन कभी भी किंग ने अधिकारिक तौर पर सुथिदा से रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहा।
बता दें कि किंग वाजीरालोंग्कोर्न की इससे पहले तीन बार शादी हुई थी और तीनों पत्नी से इनका तलाक हो चुका है. किंग के कुल मिलाकर 7 बच्चे हैं.
जनवरी 1977 को, वाजिरालॉन्गकोर्न की पहली शादी राजकुमारी सोमसावली कटियाकरा से हुई थी उनकी एक बेटी भी है क्राउन प्रिंस वजीरालॉन्गकोर्न 1970 के दशक के उत्तरार्ध में अभिनेत्री युवहिदा पोलप्रेसेथ के साथ रहने लगे और उनके पांच बच्चे थे। 1993 में उनका तलाक हो गया ।
वाजिरालॉन्गकोर्न ने तीसरी बार 10 फरवरी 2001 को श्रीरास्मी सुवाडे (शाही नाम: अखागोंगप्रेचेचा) से शादी की, जो मामूली पृष्ठभूमि की एक सामान्य महिला थी जो 1992 से उनकी सेवा में थी। इस शादी को किंग ने 2005 तक सब से छुपा कर रखा था। किंग को अपने तीसरी पत्नी से भी एक बेटा हुआ जिसे तुरंत राजकुमार का पद दिया गया। 2014 में किंग ने अपनी तीसरी पत्नी से भी तलाक ले लिया।
66 साल के वाजीरालोंग्कोर्न को 10वें किंग रामा के भी नाम से भी लोग जानते हैं। अक्टूबर 2016 में उनके पिता भुमिवोल अदुलयादेद के देहांत के बाद 1 दिसंबर 2016 को वाजीरालोंग्कोर्न को थाईलैंड की राजगद्दी दे दी गई थी। उनके पिता का 26 अक्टूबर 2017 को अंतिम संस्कार किया गया और उनका औपचारिक राज्याभिषेक 4 से 6 मई 2019 को होना था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…