किसी भी फिल्म को दिलचस्प बनाने के लिए फिल्म में एक्टर, एक्ट्रेस के साथ साथ एक विलन का होना भी बेहद ज़रूरी होता है. फिल्म की स्टोरी को खास बनाने के लिए उसमे ट्विस्ट लाना ज़रूरी होता है और ये ट्विस्ट खलनायक ही ला सकते है. वही विलन शब्द सुनते ही लोगों के मन में एक्टर की छवि बनने लगती है लेकिन फिल्मों में एक्ट्रेस भी खलनायक की भूमिका निभाती है. खास कर 60 से 80 के दशक में यदि फिल्मो में विलन नहीं होते है फिल्मों का मज़ा नहीं आता। अरुणा ईरानी से बिंदु तक ये एक्ट्रेस पहले के समय में विलन का किरदार निभा चुकी है आइये जानते है.
अरुणा ईरानी (Aruna Irani)
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्में की है. वही इन फिल्मों में से कई फिल्मों में अरुणा को विलेन के किरदार में देखा गया है. अरुणा ने ज्यादातर गोविंदा और अनिल कपूर की फिल्मों में विलेन सास के रोल किए हैं.
बिंदु (Bindu)
बिंदु भी बॉलीवुड की पॉपुलर विलेन में से एक है. 70 और 80 के दशक में बिंदु ने खूब विलन के किरदार निभाए, एक समय में तो वो ज़ालिम सास के रूप में पहचानी जाने लगी थी.
नादिरा (Nadira)
अपने ज़माने में कई हिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नादिरा भी विलन का किरदार निभा चुकी है. नादिरा ने श्री 420 और पाकीजा जैसी कई फिल्मों में विलेन के किरदार निभाया था. वो अपने किरदार को इतनी बखूबी से निभाया थी कि दर्शक उन्हें सच में विलेन समझने लगे थे.
रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi)
रोहिणी हट्टंगड़ी फिल्म में अमिताभ बच्चन की माँ से लेकर महात्मा गांधी की पत्नी तक का किरदार निभा चुकी है. लेकिन उन्होंने अपने विलेन किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी है. 60 से 80 के दशक में रोहिणी पॉपुलर विलन रही.
ललिता पवार
ललिता पवार को सभी जानते है, रामायण में मंथरा के किरदार ने उन्हें खूब सफलता दिलाई थी. ललिता ने साल 1928 में फिल्म राजा हरिश्चंद्र से अपने करियर की शुरुआत की थी वही साल 1987 तक हिंदी फिल्मों में सक्रिय रहीं। इस दौरान उन्हें कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका में देखा गया.