सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा शिव सेना में हुए शामिल

Shera with Aditya Thakre

सलमान खान के सबसे अजीज बॉडीगार्ड शेरा शुक्रवार को राजनीतिक पार्टी से जुड़ गए हैं। शेरा (Shera) उद्धव ठाकरे की पार्टी ‘शिव सेना (Shiv Sena)’ में शामिल हो गए हैं।इस मौके पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे मौजूद रहे। शेरा मातोश्री निवास पर पहुंचे थे, जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। महाराष्ट्र चुनाव से केवल 3 दिन पहले गुरमीत सिंह यानी शेरा (Shera) को ‘शिव सेना (Shiv Sena)’ में जुड़ जाने से हर कोई हैरान है। शेरा इस चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते है

शिवसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. ट्विटर पर माराठी भाषा में लिखा- अभिनेता सलमान खान के निष्ठावान और विश्वासी गुरमीत सिंह उर्फ शेरा ने आज मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए.

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है और वो पिछले 21 सालों से सलमान के बॉडीगार्ड हैं। सलमान भी उन्हें अपने परिवार से कम नहीं मानते। सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेरा को बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा।अपने पिता की ऑटो मोबाइल वर्कशॉप पर काम करने के साथ ही शेरा जिम में अधिक समय बिताते थे। जिसमे बाद शेरा ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए।

शुरुआत में शेरा Wizcraft कंपनी के साथ काम करते थे और हॉलीवुड स्टार्स के भारत में शूटिंग के दौरान उनके बॉडीगार्ड बने।1995 में सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा को ऑफिस बुला कर उन्हें सलमान खान के बाहर के शोज के लिए सिक्योरिटी के लिए अपॉइंट कर लिया। शेरा की सर्विस से खुश होकर सलमान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया। इसके बाद से वह खान परिवार के सदस्य जैसे ही हैं।

एक वेबसाइट के मुताबिक, सलमान को सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब दो करोड़ लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख महीने के मिलते हैं।

Svg%3E
After Joining Shiv Sena, Shera is posing with Aditya Thakre

शेरा की मानें तो वह सलमान की हिफाजत एक दोस्त की तरह करते हैं।शेरा सलमान को ‘भाई’ या ‘मालिक’ कह कर बुलाते है।शेरा के मुताबिक, ‘मालिक’ ही मेरे लिए सब कुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा सकता हूं। वह मेरे भगवान हैं। मैं सलमान भाई की फैमिली का हिस्सा हूं, मैं उनको बहुत प्यार करता हूं।

सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें भीड़ हटाने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा है। एक बार तो शेरा को रास्ता क्लियर करवाने के लिए कार से उतरकर आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। शेरा का कहना है कि ‘भाई के जैसी फैन फॉलोइंग मैंने आज तक किसी की नहीं देखी। सलमान भाई ने हमेशा हमसे कहा है कि भीड़ में कोई भी हो उसे चोट नहीं लगनी चाहिए। भाई का चैरिटी और फैमिली के लिए प्यार बहुत ही उम्दा है।’

सलमान जहां भी जाते हैं, उनके बॉडीगार्ड शेरा हमेशा ही उनके साथ होते हैं। सलमान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड भी शेरा को डेडिकेट की थी।

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान में शेरा के बेटे टाइगर ने भी काम किया है। टाइगर इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। और अब सलमान टाइगर को फिल्म में लांच करने वाले है और खुद पर्सनल लेवल पर टाइगर के लिए स्क्रिप्ट फायनलाइस कर रहे है।

बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शिवसेना और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. 124 सीटों पर शिवसेना और बाकी 164 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल के उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे।

Related posts