गौहर खान की हल्दी रस्म हुई पूरी, तस्वीरें हुई वायरल
बिग बॉस 7 की विजेता रहीं एक्ट्रेस गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर को निकाह करने जा रही हैं. दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी काफी अच्छे से पूरी हो रही है साथ ही सोशल मीडिया पर सेरेमनी की तस्वीरें खूब धूम मचा रही है. वही गुरुवार को देर शाम गौहर की हल्दी सेरेमनी हुई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
करीना कपूर ने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया क्रिसमस, फैंस को दी क्रिसमस की बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं. क्रिसमस सेलिब्रेशन से जुड़ी उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अदार पूनावाला और नाताशा पूनावाला के साथ नजर आ रही हैं. करीना कपूर की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
आलिया भट्ट और अपनी शादी को लेकर रणबीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा
इस साल के शुरुआत में खबर आई थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल के अंत तक शादी करने वाले हैं लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते सब कुछ बदल गया है. हाल ही में रणबीर कपूर ने इस बात पर बड़ा खुलासा किया. रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर कोरोनावायरस महामारी नहीं होती तो उनकी आलिया भट्ट से शादी हो चुकी होती. रणबीर कपूर कहते है, ‘हमारे जीवन में कोरोना महामारी नहीं आई होती तो हम शादी कर लेतेl’ साथ ही रणबीर ने यह भी कहा कि वह जल्द ही शादी करेंगे.
खुशी कपूर ने अपना इंस्टाग्राम किया पब्लिक, दिखी खूबसूरत तस्वीरें
दिवगंत ऐक्ट्रिस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भले ही बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन वह अपने लुक्स की वजह से चर्चा मे रहती है. खुशी खुद को लाइमलाइट से दूर रखती है लेकिन हाल ही में खुशी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया है.
जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते की शूटिंग के दौरान हुए जख़्मी
एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों वाराणसी में फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वही बताया जा रहा है कि फिल्म का स्टंट करते हुए जॉन चोटिल हो गए हैं. उनके दाहिने हाथ की हथेली में चोट लगी है. चोट लगते ही उनको काफी दर्द का एहसास होने लगा तो वे वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंच गए.