सुर सम्रगिनी लता मंगेशकर जी की गिनती अनमोल गायिकाओं में है । उनके मधुर स्वर का दीवाना भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया है । संगीत की मलिका लता मंगेशकर को कई उपाधियों से नवाजा जा चुका है ।हाल ही में उन्हें ख़राब तबियत के चलते ICU में भर्ती किया गया था ,फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है और उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है ।अब आप सोच रहे होंगे आज अचानक हमे लता जी की याद कैसे आ गई दरअसल 2 साल की एक बच्ची ने लता मंगेशकर जी की याद दिलाई । महज 2 साल की इस छोटी बच्ची ने लता मंगेशकर की तरह गाना गाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इस बच्ची का नाम प्रज्ञा मेधा बताया जा रहा है । प्रज्ञा की मम्मी ने उसका यह वीडियो सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया और तब से ये वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में यह बच्ची लता मंगेशकर का प्रसिद्ध गाना ‘लग जा गले’ गाती हुई नजर आ रही है । ये गाना 1964 में आई फिल्म ‘वो कौन थी’ का है, जिसे साधना पर फिल्माया गया था ।
बच्ची ने गाने के बहुत अच्छे सुर लगाए हैं । और भी हैरान कर देने वाली बात यह है की महज 2 साल की बच्ची को पूरा गाना भी याद है। आइये सुनते है प्रज्ञा की आवाज में यह प्यारा सा गाना
प्रज्ञा नाम की इस बच्ची ने लता जी के गाने ‘लग जा गले’ के अलावा भी एक और गाना गाया है और इस वीडियो में प्रज्ञा की मम्मी की उसके साथ दिखाई दे रही है। इस वीडियो के कैप्शन में प्रज्ञा की मम्मी ने लिखा है ‘वह गति है जब वह अच्छे मूड में होती है’ ।
आपको बता दे प्लेटफार्म सिंगर रानू मंडल भी लता जी का यही गाना गा कर ही लाइमलाइट में आई थी और आज म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ उनकी फिल्म के लिए तीन गाने गा कर रानू मंडल स्टार बन गयी है ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…