टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक माता-पिता बन गए हैं। नताशा ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया जिसकी जानकारी हार्दिक ने एक फोटो शेयर करके दी थी ।
एक हफ्ते तक हॉस्पिटल में रखने के बाद अब नताशा और उनके बच्चे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है और इस मोके पर हार्दिक ने एक पोस्ट के जरिये आकांशा हॉस्पिटल और वहा के डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद कहा।
आकांशा हॉस्पिटल की टीम ने हार्दिक और नताशा के लिए स्पेशल अर्रंगेमेन्ट्स भी किये और केक काटकर सभी ने सेलिब्रेट भी किया। हार्दिक ने ये पिक्टुरेस पोस्ट करते हुआ लिखा ” पिछले एक हफ्ते से आप लोगों ने सुनिश्चित किया कि हम घर से दूर घर जैसा महसूस करे। मेरे बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए सदैव आभारी रहेंगे’ .
पिता बनने के बाद हार्दिक काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने नताशा स्टैनकोविच को थैंक्यू कहते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। हार्दिक ने नताशा को गुलाब का फूल देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर हार्दिक ने लिखा है, ‘मेरे गुलाब के लिए गुलाब के फूल, मुझे बेहतरीन तोहफा देने के लिए शुक्रिया।
नताशा ने पहली बार एक फॅमिली फोटो शेयर की है जिसमें हार्दिक अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ लिखा, ‘मेरा परिवार, मेरी दुनिया हार्दिक पांड्या, #blessed #grateful #myboys’
आपको बता दे हार्दिक और नताशा ने इसी साल 1 जनवरी को दुबई में सगाई की थी अचानक सगाई का एलान कर हार्दिक ने सभी को हैरान कर दिया था।ठीक इसी तरह हार्दिक ने लॉक डाउन के दौरान नताशा की प्रेगनेंसी की खबर शेयर कर एक बार फिर फैंस सरप्राइज दे दिया
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…