क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने बीते दिनों फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की। कपल ने बताया कि जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है और दोनों ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हार्दिक ने हाल ही में सॉफ्ट टॉय के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने लिखा- ‘सो नहीं रहा हूं बस चेक कर रहा हूं कि हमारे बच्चे के लिए यह खिलौना सही होगा कि नहीं।’
वैसे लॉक डाउन के दौरान घर में रहते हुए हार्दिक एक नई चीज़ और सिख रहे है और वो है कुकिंग। हार्दिक ने अभी एक फोटो शेयर की है जिसमे वो सब्जी बनाते हुअनजार आ रहे है इस तस्वीरें के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है “कुछ नया सीखने में अपना हाथ आजमाने में कभी देर नहीं होती । शेफ ड्यूटीस एट द पंड्या हाउसहोल्ड”
इसी के साथ हार्दिक ने अपनी बनाई सब्जी की फोटो भी शेयर की है और बताया की यह चीज़ बटर मसाला है।
हार्दिक इन दिनों नताशा का भी खूब ख्याल रख रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने नताशा को फूलों का गुलदस्ता दिया था जिसे देख वो काफी खुश हो गई थीं। नताशा ने तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और लिखा था कि ‘तुम हमेशा मेरे रहोगे।’ तस्वीर में हार्दिक, नताशा को गुलदस्ता देते हुए नजर आए।
हाल ही में पांड्या ने मंगेतर नतासा की प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया पर अनाउंस की ।हार्दिक ने नताशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।’
इस साल जनवरी में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से दुबई में सगाई की थी। अचानक सगाई का एलान कर हार्दिक ने सभी को हैरान कर दिया था।यहाँ तक की हार्दिक के पेरेंट्स को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…