बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने फरवरी के महीने में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का जन्म जब से हुआ है फैंस उसके नाम को लेकर काफी उत्साहित है. अभी तक करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम फैन्स के साथ शेयर नहीं लिया था लेकिन ये इंतज़ार खत्म हुआ. करीना और सैफ ने अपने छोटे शहजादे का नाम रख दिया है.
करीना और सैफ काफी समय से अपने बेटे के नाम को लेकर विचार कर रहे थे. वही हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना सैफ अपने छोटे बेटे को जेह (Jeh) कहकर बुलाते हैं। उन्होंने दो नामों मंसूर और जेह पर विचार किया था। सैफ अली खान के पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी है. आखिर में उन्होंने बेटे का नाम जेह रखने का फैसला किया है. हालांकि जेह नाम सिर्फ उसको अभी बुलाने का है डॉक्यूमेंट्स के लिए दूसरा नाम रखा जा सकता है।
वही आपको बतादे कि जेह लैटिन का शब्द है और इसका मतलब होता है नीली कलगी वाली चिड़िया। अभी तक दोनों ने अपने बेटे का नाम ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया है. दरअसल उनके बड़े बेटे तैमूर के जन्म के बाद जब उनके नाम का खुलासा हुआ था तब तैमूर के नाम पर खूब विवाद भी हुआ था. लोगों ने ‘तैमूर’ नाम को लेकर सैफ और करीना कपूर की खूब ट्रोलिंग की थी। दोनों से बार-बार यह सवाल पूछा जा रहा था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम मंगोलियाई-तुर्की शासक के नाम पर क्यों रखा गया। तैमूर लंग नाम का यह शासक अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता है। तुगलक वंश के समय में भारत पर आक्रमण करने वाले इस शासक ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। क्रूरता के मामले में यह चंगेज खान की तरह ही माना गया था। इस शासक के ऐसे इतिहास के कारण ही सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर के नाम पर विवाद हुआ था। उसके बाद करीना और सैफ काफी सतर्क हैं और अभी तक अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया.
वही अभी तक दोनों ने पूरी तरह अपने बेटे का चेहरा भी फैन्स को नहीं दिखाया लेकिन मदर्स डे के मौके पर करीना ने अपने छोटे बेटी की एक झलक ही फैन्स को दिखाई थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…