कोकिलाबेन भारत के मशहूर बिजनेसमैन और स्वर्गीय धीरूभाई अम्बानी की पत्नी है और मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी की माँ है. आज कोकिलाबेन का 88 वां जन्मदिन है आइये उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जीवनी जानते है.
कोकिलाबेन अंबानी का जन्म नवानगर राज्य, ब्रिटिश भारत जामनगर, गुजरात में 24 फरवरी 1934 को हुआ था. उसका जन्म एक गुजराती पटेल परिवार में हुआ था. कोकिलाबेन के पिता का नाम रतिलाल जसराज पटेल था जो टेलीग्राफ कार्यालय में कार्यरत थे। उनकी माता का नाम रुक्षमणी बेन पटेल था, वह एक गृहणी थी।
कोकिलाबेन ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, उन्होंने गुजरात के जामनगर शहर की सजुबा व गर्ल्स हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी. कोकिलाबेन अंबानी ने सिर्फ 10th क्लास तक ही पढाई की हुई है.
कोकिलाबेन अंबानी ने साल 1955 मे भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन उद्योगपति धीरूभाई अंबानी के साथ शादी की थी। धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक थे। शादी के बाद कोकिलाबेन और धीरूभाई अम्बानी चार बच्चों के माता पिता बने. इनके दो बेटे मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी है वही इनकी दो बेटियां नीना और दीप्ती है।
कोकिलाबेन को साड़ी पहनने का शौक है वही उन्हें गुलाबी साड़ी खूब पसंद है. अक्सर उन्हें फैमिली फंक्शन और इवेंट में सिर्फ गुलाबी साड़ी में ही देखा गया है. वही कोकिलाबेन डिज़ाइनर अबू जानी, संदीप खोसला और सब्यसाची के बनाये कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। वही कोकिलाबेन को घूमने -फिरने का भी काफी शौक है। उन्हें लंदन और स्विटरज़रलैंड जाना काफी पसंद है. कोकिलाबेन को गाड़ियों का भी काफी शौक है उनके पास कई ब्रांड की गाड़ियां है लेकिन उनकी पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज है। इसके साथ ही कोलिकाबेन को गहने पहनने का भी शौक है. कोकिलाबेन के गहने बेशकीमती रत्नों के होते हैं.
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी ने मुंबई में अपनी माता कोकिलाबेन नामक हॉस्पिटल का निर्माण करवाया है। कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल भारत देश का सबसे बड़ा और अच्छा हॉस्पिटल है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…