टेलीविज़न और फिल्मो के जाने माने अभिनेता ताहेर शब्बीर ने अपनी लेडी लव अक्षिता गांधी से सगाई कर ली है। ताहेर शब्बीर हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म गिलटी में किआरा आडवाणी के साथ नजर आये थे जिसमे उनके रोल को काफी सराहा गया।
ताहेर ने अपनी इंगेजमेंट के खुश खबरि इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर की। इस पिक्टर्स में ताहेर गोल्डन कलर की शेरवानी पहने काफी हैंडसम लग रहे थे वही वही उनकी फिऑन्से अक्षिता गांधी रोज गोल्ड ऑउटफिट में खूबसूरत लग रही थी। फोटोज शेयर करते हुए ताहेर ने लिखा “और उसने हा कह दी “
नाम शबाना एक्टर ताहेर शब्बीर की फिऑन्से अक्षिता गांधी एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट और यंग बिज़नेस लीडर है। अक्षिता ने अपना ग्रेजुएशन अमरीकन यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स में दुबई से किया है और बाद में दुबई से फाइन आर्ट्स में एमएफए किया। अक्षिता काफी अर्ली ऐज में अपने पिता के गाइडेंस में बिज़नेस संभाल रही है उनके पिता निखिल गांधी ने हाल ही में दुआ फाउंडेशन की स्थापना की थी। इस फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के कमजोर सदस्यों के सशक्तीकरण पर है।
वही ताहेर शब्बीर की बात करे तो 2009 में उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म कुर्बान में काम किया था। उन्होंने 2014 में टेलीविज़न पर अपने करियर की शुरुवात की थी उन्होंने स्टार प्लस के शो, “निशा और उसके कजिन्स” में विराज सिंह राठौर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा ताहेर शाहरुख़ खान की फिल्म फैन , नाम शबाना, मणिकर्णिका और बायपास रोड जैसी फिल्मो में काम किया है। इसके अलावा ताहेर टीवी शो बेपनाह और वेब सीरीज हंड्रेड में नजर आ चुके है।
ताहेर शब्बीर के पिता की भिंडी बाजार में फेमस शब्बीरस तवक्ल स्वीट्स की शॉ प है जहा शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, अदिति राव हैदरी, नील नितिन मुकेश जैसे कई बड़े कलाकार मुँह मीठा करने आ चुके है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…