Neha Kakkar celebrating her first Lohri with Rohanpreet after marriage
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ पाती रोहन प्रीत के संग अपनी शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाने को तैयार है. दोनों शादी के बाद साथ में अपनी पहली लोहड़ी मना रहे है. इस सेलिब्रेशन के लिए नेहा काफी एक्साइटिड हैं.
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है नेहा ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो नेहा रोहन की साथ में पहली लोहड़ी के सेलिब्रेशन की है, इसमें नेहा ग्रीन और पिंक ऑउटफिट में नज़र आ रही है वही रोहनप्रीत ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. नेहा और रोहन की जोड़ी इस पिक में काफी कमाल लग रही है.
इसके साथ ही इन तस्वीरो में नेहा का चूड़ा और सिंधुर फैंस का उनकी तरह काफी दिन खींच रहा है, इस पोस्ट को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा: “आज है नेहूप्रीत की पहली लोहड़ी, हैप्पी लोहड़ी हसबैंड. हैप्पी लोहड़ी आप सभी को. साथ ही नेहा ने लिखा: वैसे हमारा ये लुक हमारे दोस्त की शादी का है.
वही रोहन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नेहा के साथ ये पिक्स शेयर की है. फैंस लगता कमेंट कर इनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, साथ ही फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद कर रहे है. शादी के बाद दोनों ने साथ में एल्बम सांग ख्याल रख्या कर भी बनाया था जिससे फैंस से खूब प्यार मिला.
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बीते साल 26 अक्टूबर को ही दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…