एक्टर रुसलान मुमताज और उनकी पत्नी निराली मेहता के घर छोटा बेबी आ गया है। 26 मार्च को मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में निराली मेहता ने बेटे को जन्म दिया है पिता बने रुस्लान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह ख़ुशी शेयर की ।
बच्चे की तस्वीरों के साथ रुस्लान ने लिखा- छोटा बेबी आ गया। मैं 3-4 महीनों तक अपने बच्चे की तस्वीरें पोस्ट नहीं करना चाहता था। लेकिन दुनिया में अभी जो निराशा और हताश करने वाले माहौल है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि छोटो बेबी की ख़बर आपको ख़ुश कर देगी। मैं यक़ीनन इसमें भरोसा करता हूं कि ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में जन्म लेने वाले बच्चे किसी ख़ास मक़सद के लिए आते हैं। इसलिए मैं मानता हूं कि मेरा छोटा बेबी ऐसे मुश्किल वक़्त में पैदा होने वाला सुपरहीरो है और इस दुनिया को और भी ख़ूबसूरत बनाएगा। मैं दुआ करता हूं कि दुनिया हमारे लिए, हमारे माता-पिता और बच्चों के लिए बेहतर जगह बने।
रुसलान मुमताज और निराली मेहता ने अपने छोटे बेबी का नाम रयान मुमताज रखा है।26 अप्रैल को रयान 1 महीने का हो गया है इसी खुशी रुसलान ने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ” रयान मुमताज 1 महीने का हो गया है। बेटे की तरफ से रुसलान ने लिखा ” अपने जीवन के स्पेशल मोमेंट्स को पकड़ के रखो जैसे मेने अपने पापा को फोटो में पकड़ रखा है।बहुत सारा प्यार । और अब जब हम इस बुरे वायरस देंगे तब मिलेंगे।स्टे स्ट्रांग होल्ड टाइट” ।
वही निराली ने भी रयान की फोटो पोस्ट कीहै जिसके साथ लिखा है ” एक महीना हो गया है।रयान ने इस तस्वीर को मंजूरी दे दी है। उसके हाथो के इशारे को देखें ।
आपको बता दें कि रुसलान और निराली ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 2014 में शादी की थी। रुस्लान जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना मुमताज़ के बेटे हैं। रुसलान मुमताज टेलीविज़न शोज के साथ ही बॉलीवुड मूवीज में भी अपनी किस्मत आजमा चुके है। रुस्लान ने 2007 में एमपी 3- मेरा पहला पहला प्यार से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। छोटे पर्दे पर रुस्लान दिल जी ले जरा, यह है आशिक़ी, बालिका वधू, एक विवाह ऐसा भी और लाल इश्क़ जैसे शोज़ में दिखायी दे चुके हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…