Tanya Sharma surprise pre-birthday celebration
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में मीरा के किरदार में नजर आ चुकी अभिनेत्री तान्या शर्मा 27 सितम्बर को अपना 25 व बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही है। लेकिन अपने बर्थडे के पहले ही तान्या को अपनी मैनेजर की तरह से बहुत ही शानदार सप्राइज मिला।
दरअसर इस समय तान्या अपने दोस्तों और टीम के साथ पुष्कर में है जहा उनके बर्थडे के पहले दोस्तों ने मिल कर उनके लिए बहुत ही शानदार सप्राइज प्लान किया था। तान्या की मैनेजर कीर्ति सुनहेरिया ने उनके लिए ढेर सरे केक T शेप में सजाये थे साथ ही बहुत ही बढ़िया आउटडोर बर्थडे डेकोरेशन भी करवाया था जिसे देख कर तान्या इमोशनल हो गयी और कीर्ति से गाने मिल रोने लगी।
तान्या ने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर कर लिखा “मुझे पता है कि 2020 हमारे जीवन का सबसे अच्छा वर्ष नहीं रहा है लेकिन एक चीज जो उसने मुझे सिखाई है कि मेरे पास जो है और जो लोग मुझे बिना शर्त प्यार करते हैं, उनका आभारी होना चाहिए। इस शानदार सप्राइज के लिए थैंक यू मेरी प्यारी मैनेजर श्रुति। और मेरे प्री बर्थडे सेलिब्रेशन को इतने सारे तरीकों से स्पेशल बनाने के लिए मेरी टीम के लिए अ बिग हग।
इसी के साथ तान्या ने बताया की उनका जन्मदिन 27 को है साथ ही वो सभी को टैग नहीं कर पाई लेकिन सभी को प्यार।
तान्या के इस बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्टर विन राणा उनकी पत्नी नीता सोफ़िआनी, अदिति गौतम, आकाश सिंह राजपूत, शान शाहनवाज़ शामिल थे। पुष्कर के आराम बाघ रिसोर्ट में बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सभी अजमेर शरीफ गए।
आपको बता दे तान्या ने अपने करियर की शुरुवात साल 2011 में शो ‘अफसर बिटिया’ से की थी। इसके बाद वो देवो के देव महादेव, उड़ान, लाल इश्क़ जैसे कई शोज में नजर आ चुकी है।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…