बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज 50 साल के हो गए हैं। पटौदी परिवार के इस नवाब ने यह खास दिन पत्नी करीना कपूर खान के साथ सेलिब्रेट किया। सैफ अली खान के बर्थडे की कुछ तस्वीरें और वीडियोस भी सामने आये है जिनमे सैफ और करीना रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनका बेटा इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान, करिश्मा कपूर शामिल हुए। सैफ ने अपने 50 वे बर्थडे पर 2 खास केक कटे जिनमे से एक पर उनके तीनो बच्चो सारा अली खान , इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान की तस्वीर बनी हुई थी।
सैफ अली खान अब चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं।करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक अतिरिक्त मेहमान की उम्मीद कर रहे हैं!! हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। – – सैफ और करीना।’
आपको बता दे सैफ और करीना अपने रिश्ते के शुरुवात से ही काफी सुर्ख़ियो में रहे । सैफ और करीना ने फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ और ‘ओमकारा’ में साथ में काम किया जब वे अच्छे दोस्त थे। ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दसूरे के करीब आए और दोनों को प्यार हो गया और 2007 अक्टूबर के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।
पांच साल तक एक-दूसरे को अच्छे से समझने और डेट करने के बाद अक्टूबर 2012 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्होंने सैफ से शादी करने के लिए घर से भागने का प्लान बना लिया था। करीना ने कहा था, ‘हम अपनी प्राइवेसी को लेकर इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि हमने अपनी फैमिली को धमकी दे दी थी कि अगर हमारी शादी मीडिया में ज्यादा हाइलाइट हुई तो वो दोनों भाग जाएंगे। फिर हमने अपनी रजिस्टर्ड शादी के तुरंत बाद ही मीडिया को घर के छत से हैलो किया था
दिसंबर 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया। हाल ही में सैफ ने करीना की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…